बरेली: ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें प्रभावित
बरेली, अमृत विचार। मुरादाबाद रेल मण्डल के ज्वालापुर-हरिद्वार रेलखण्ड पर ढांचागत सुधार और विकास कार्यों के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लाक रेल प्रशासन द्वारा लिया जा रहा है। जिसकी वजह से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि रविवार और सोमवार को ट्रैफिक व पावर ब्लाक रहेगा। …
बरेली, अमृत विचार। मुरादाबाद रेल मण्डल के ज्वालापुर-हरिद्वार रेलखण्ड पर ढांचागत सुधार और विकास कार्यों के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लाक रेल प्रशासन द्वारा लिया जा रहा है। जिसकी वजह से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि रविवार और सोमवार को ट्रैफिक व पावर ब्लाक रहेगा। बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनें भी इस ब्लाक के कारण प्रभावित रहेंगी।
रविवार को प्रयागराज से चलने वाली 14229 प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस अपनी यात्रा रूड़की पर समाप्त करेगी। यह ट्रेन रूड़की और योगनगरी ऋषिकेश के बीच निरस्त रहेगी। सोमवार को योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन से चलने वाली 14230 योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस अपनी यात्रा रूड़की से प्रारम्भ करेगी। यह गाड़ी रूड़की और योगनगरी ऋषिकेश के बीच निरस्त रहेगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के लिए बरेली के 17 निशानेबाजों ने किया क्वालीफाई