बरेली: मतदान व राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज बरेली के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र इकाई द्वितीय और तृतीय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मतदान व राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर शिविर का आयोजन किया। मुख्य अतिथि एवं चीफ प्रॉक्टर डॉ एसपी मौर्य ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सुरक्षा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के मूलभूत लक्ष्यों के प्रति सदैव …
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज बरेली के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र इकाई द्वितीय और तृतीय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मतदान व राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर शिविर का आयोजन किया। मुख्य अतिथि एवं चीफ प्रॉक्टर डॉ एसपी मौर्य ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सुरक्षा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के मूलभूत लक्ष्यों के प्रति सदैव सजग एवं तत्पर रहने को कहा।
कार्यक्रम अधिकारी डा. यशार्थ गौतम एवं डा. बृजवास कुशवाहा ने स्वयंसेवकों को रक्षा एवं सुरक्षा पर विस्तृत व्याख्यान दिया। स्वयंसेवकों ने मलिन बस्ती कालीबाड़ी तथा खुर्रम गौटिया में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। रजत गौतम, पुलकित, शारिक, नमित गुप्ता, रोहन, मृदुल, ऋ षभ, फरहान, आमिर अंसारी, सौरभ कुमार, विनोद कुमार, आनंद सिंह, लाल बहादुर स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-