बरेली: लोकेश कुमार बने आरपीएफ जंक्शन कार्यवाहक निरीक्षक

बरेली: लोकेश कुमार बने आरपीएफ जंक्शन कार्यवाहक निरीक्षक

बरेली, अमृत विचार। शुक्रवार देर रात पेंड्रोल क्लिप चोरी मामले की जांच में दोषी पाए जाने पर बरेली जंक्शन प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार शिशौदिया को निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद से बरेली जंक्शन पोस्ट पर किसी की तैनाती नहीं थी। रविवार को सीनियर कमांडेंट ने कार्यवाहक निरीक्षक के रूप में लोकेश कुमार को जिम्मेदारी …

बरेली, अमृत विचार। शुक्रवार देर रात पेंड्रोल क्लिप चोरी मामले की जांच में दोषी पाए जाने पर बरेली जंक्शन प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार शिशौदिया को निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद से बरेली जंक्शन पोस्ट पर किसी की तैनाती नहीं थी। रविवार को सीनियर कमांडेंट ने कार्यवाहक निरीक्षक के रूप में लोकेश कुमार को जिम्मेदारी दी। बरेली जंक्शन पहुंचकर उन्होंने चार्ज लिया।

लोकेश कुमार की तैनाती आरपीएफ रेल कंट्रोल मुख्यालय मुरादाबाद में थी। चार्ज लेने थाने पहुंचे निरीक्षक ने सबसे पहले अपने स्टाफ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए सबका परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सभी चेक पोस्ट प्रभारी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता के साथ पूरा करें। रेल संपत्ति सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। जंक्शन पर दिन और रात की ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ अपना काम करेंगे।

बता दें कि विपिन कुमार शिशौदिया के निलंबन के बाद लोकेश कुमार की तैनाती हुई है। दरअसल सीबीगंज के सेंट्रल गोदाम से 22 लाख के पेन्ड्रोल क्लिप चोरी मामले में आरोपी ठेकेदार राजेश खन्ना और बाकी आरोपियों ने निरीक्षक शिशौदिया पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसकी जांच आईजी स्तर पर हुई। आरोप सही पाए जाने पर बरेली आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक, सीआईबी के तीन निरीक्षकों और एक सिपाही समेत पांच लोगों को निलंबित कर दिया गया था।

ताजा समाचार