बरेली: फर्जी स्कूलों में प्रवेश रोकने के लिए मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची जारी

बरेली, अमृत विचार। फर्जी और अमान्य स्कूलों में प्रवेश लेकर छात्रों का भविष्य खराब होता है। इस दिशा में बेसिक और माध्यमिक शिक्षा की ओर से लगातार अभियान चलाकर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। अवैध स्कूलों में विद्यार्थियों का प्रवेश रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत मान्य कुल 419 स्कूलों की सूची जारी की …
बरेली, अमृत विचार। फर्जी और अमान्य स्कूलों में प्रवेश लेकर छात्रों का भविष्य खराब होता है। इस दिशा में बेसिक और माध्यमिक शिक्षा की ओर से लगातार अभियान चलाकर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। अवैध स्कूलों में विद्यार्थियों का प्रवेश रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत मान्य कुल 419 स्कूलों की सूची जारी की गई है।
डीआईओएस कार्यालय की ओर से जारी स्कूलों की सूची में परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व स्ववित्तपोषित स्कूलों में ही छात्रों को प्रवेश लेने की अपील की गई है। जारी पत्र के मुताबिक मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची सभी माध्यमिक स्कूलों में भेज दी गई है, ताकि छात्र व अभिभावक सूची देख कर मान्य स्कूलों की पुष्टि कर सकें। वहां यह सूची चस्पा की जाएगी।
डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध स्कूलों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान जारी है। छात्र हितों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। देखा गया है कि बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों को स्कूल की मान्यता न होने पर अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, लेकिन भविष्य में छात्रों को अमान्य स्कूलों में प्रवेश से छुटकारा दिलाने के लिए मान्य विद्यालयों की सूची जारी की गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सात पर रिपोर्ट दर्ज