बरेली: जमीनी विवाद- हत्या के प्रयास में तीन सगे भाइयों को पांच वर्ष कैद

बरेली: जमीनी विवाद- हत्या के प्रयास में तीन सगे भाइयों को पांच वर्ष कैद

बरेली, अमृत विचार। जमीन के विवाद में दम्पत्ति की गोली मारकर हत्या का प्रयास करने वाले तीन सगे भाईयों भुता के डबरा निवासी कमलेश, अखलेश, अन्नू को सत्र परीक्षण में दोषी पाने पर एडीजे-9 अमित सिंह ने पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनायी है। कोर्ट ने प्रत्येक को 10-10 हजार रूपये अर्थदण्ड की …

बरेली, अमृत विचार। जमीन के विवाद में दम्पत्ति की गोली मारकर हत्या का प्रयास करने वाले तीन सगे भाईयों भुता के डबरा निवासी कमलेश, अखलेश, अन्नू को सत्र परीक्षण में दोषी पाने पर एडीजे-9 अमित सिंह ने पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनायी है। कोर्ट ने प्रत्येक को 10-10 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई। इसके अलावा कमलेश सिंह को आर्म्स एक्ट के तहत भी दोषी पाया गया।

उस पर एक हजार रूपये अतिरिक्त अर्थदण्ड लगाया गया। सरकारी वकील महेश यादव ने बताया कि घायल रामकिशोर के पिता ने थाना भुता मे तहरीर देकर बताया था कि 21 मार्च 2011 को गांव के ही रहने वाले रामपाल ने अपने तीनों पुत्रों कमलेश, अखलेश, अन्नू के साथ आकर बेटे रामकिशोर व उसको बचाने आयी उसकी पूत्रवधू को हत्या की नियत से गोली मार दी थी। सत्र परीक्षण के दौरान रामपाल की मौत हो जाने की वजह से अदालत ने उस पर चल रही कार्रवाही को उपशमित कर दिया था।

ताजा समाचार