बरेली: अंतर्राष्ट्रीय नातिया मुशायरा में पेश किए कलाम, अपने कलाम से शोहरा ने फिजा में घोली रुहानियत

बरेली, अमृत विचार। उर्से रजवी में परचम कुशाई व हुज्जातुल इस्लाम के कुल की रस्म के बाद मुख्य कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय नातिया मुशायरा उर्स स्थल इस्लामिया मैदान में रात 10 बजे के बाद दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन अहसन मियां की सदारत व सैयद आसिफ मियां एवं उर्स प्रभारी राशिद अली …

बरेली, अमृत विचार। उर्से रजवी में परचम कुशाई व हुज्जातुल इस्लाम के कुल की रस्म के बाद मुख्य कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय नातिया मुशायरा उर्स स्थल इस्लामिया मैदान में रात 10 बजे के बाद दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन अहसन मियां की सदारत व सैयद आसिफ मियां एवं उर्स प्रभारी राशिद अली खान की देखरेख में शुरू हुआ। जिसमें देश विदेश के मशहूर शोहरा ने अपने कलाम से फिजा में रूहानियत का माहौल बना दिया।

मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह के वरिष्ठ शिक्षक मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी, मुफ्ती सैयद कफील हाशमी, मुफ्ती अनवर अली, मुफ्ती मोइनुद्दीन, मुफ्ती अय्यूब, मौलाना अख्तर आदि की निगरानी में मुशायरा का आगाज कुरान की तिलावत से हुआ। कुरान की तिलावत कारी हसीब रजवी कानपुरी ने की। मुशायरा की निजामत संयुक्त रूप से मौलाना फूल मोहम्मद नेमत रजवी व कारी नाजिर रजा ने की। मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी ने बताया कि मुशायरा का मिसरा तरही “इधर उम्मत की हसरत पर उधर खालिक की रहमत पर” शोहरा ने अपने-अपने कलाम पेश किए।

मुख्य रूप से नेपाल से आये शोहरा नेमत रजवी, बांग्लादेश के नजमुल इस्लाम, शायर-ए -इस्लाम कैफुलवरा रजवी, बनारस से आए असजद रजा, रांची के दिलकश रांचवी, कोलकाता के हबीबुल्लाह फैजी, शाहजहांपुर के फहीम बिस्मिल के अलावा अमन तिलयापुरी, मुफ्ती जमील, मुफ्ती सगीर अख्तर मिस्वाही, मौलाना अख्तर, रईस बरेलवी, असरार नईमी, नवाब अख्तर, डा. अदनान काशिफ, इजहार शाहजहांपुरी, महशर बरेलवी ने अपने कलाम पेश किए।

ये भी पढ़ें – बरेली: अब रिजर्वेशन की तर्ज पर होंगी रजिस्ट्रियां, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

ताजा समाचार

Unnao News: कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर रहेगा रूट डायवर्जन, यहां से होकर न गुजरें
मंच पर परफॉर्म करना हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा : आयुष्मान खुराना
देव दीपावली उत्सव में 3डी लेजर शो के जरिए दिखाया जाएगा काशी का इतिहास, 24 प्रोजेक्टर का होगा इस्तेमाल
तुलसी गबार्ड 'डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस' के रूप में देंगी सेवाएं, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
IND vs SA : 'जाओ और खुद को साबित करो', खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेदह खुश हैं सूर्यकुमार 
परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024: पढ़ाई, लिखाई के साथ परिक्षा भी जरूरी, स्कूलों में प्रत्येक शनिवार बच्चों का लिया जाए टेस्ट