बरेली: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं ने निकाली तिंरगा यात्रा
बरेली, अमृत विचार। गुरुवार को आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिंरगा यात्रा निकाली गई। जहां पटेल चौक में 24 से अधिक स्कूलों के छात्र छात्राओं ने तिंरगा यात्रा निकाली। वहीं, नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा तिरंगा यात्रा पटेल चौक होते हुए चौकी चौराहे कंपनी गार्डन व कमिश्नरी में जाकर संपन्न …
बरेली, अमृत विचार। गुरुवार को आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिंरगा यात्रा निकाली गई। जहां पटेल चौक में 24 से अधिक स्कूलों के छात्र छात्राओं ने तिंरगा यात्रा निकाली। वहीं, नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा तिरंगा यात्रा पटेल चौक होते हुए चौकी चौराहे कंपनी गार्डन व कमिश्नरी में जाकर संपन्न हुई। इस तिरंगा रैली को कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने झंडा दिखाकर शुरुआत की।
आजादी के महापर्व को लेकर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशन में कमिश्नरी गेट से कई सारे स्कूली बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में शिक्षकों समेत शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जनपद में कई जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। कमिश्नरी गेट से शुरू कई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: राष्ट्रीय पक्षी के संरक्षण पर सवाल, मंडल में बरेली में सबसे कम मोर