बरेली: कॉलेज में सीनियर छात्रों ने जूनियर को जमकर पीटा, पीड़ित छात्र ने थाने में दी तहरीर
बरेली, अमृत विचार। शहर के एक निजी कॉलेज में सीनियर छात्रों ने मिलकर एक जूनियर छात्र को जमकर पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह वहां मौजूद स्टाफ ने उसको बचाया। पीड़ित छात्र की तरफ से आरोपी छात्रों के खिलाफ थाने में शिकायत की गई। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के निजी कॉलेज में …
बरेली, अमृत विचार। शहर के एक निजी कॉलेज में सीनियर छात्रों ने मिलकर एक जूनियर छात्र को जमकर पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह वहां मौजूद स्टाफ ने उसको बचाया। पीड़ित छात्र की तरफ से आरोपी छात्रों के खिलाफ थाने में शिकायत की गई। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के निजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र यश वाजपेयी ने बताया वह कॉलेज में पढ़ने गया हुआ था।
ये भी पढ़ें- बरेली: प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों के ऋण लेने की दिक्कतें अब होगीं दूर
इस दौरान बीबीए सेकेंड और बीकॉम सेकेंड ईयर के छात्र आए और उसके साथ बदतमीजी करने लगे। जब उसने ऐसा करने को मना किया तो दो छात्रों ने उसका हाथ पकड़ लिया और करीब आधा दर्जन छात्रों ने उसको जमकर पीटा। इस बीच एक छात्र ने स्टील की बोतल उसके सिर पर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। यश ने आरोपी छात्रों के खिलाफ थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: घटतौली के विरोध में कोटेदार की पत्नी ने किया तराजू से हमला, पीड़ित को दी जान से मारने की धमकी