बरेली: आठ दिन के अंदर मारा जाएगा हिंदू परिवार, धमकी मिलने से हड़कंप, जानें पूरा मामला

बरेली: आठ दिन के अंदर मारा जाएगा हिंदू परिवार, धमकी मिलने से हड़कंप, जानें पूरा मामला

बरेली, अमृत विचार। थाना सिरौली में एक बड़ा मामला सामने आया है। एक हिंदू परिवार को आठ दिन में मारने की धमकी दी गई है।धमकी देने वाले ने धमकी भरा पत्र युवक के घर पर जस्पा कर दिया गया है। परिवार दहशत में है। घटना की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। आला …

बरेली, अमृत विचार। थाना सिरौली में एक बड़ा मामला सामने आया है। एक हिंदू परिवार को आठ दिन में मारने की धमकी दी गई है।धमकी देने वाले ने धमकी भरा पत्र युवक के घर पर जस्पा कर दिया गया है। परिवार दहशत में है। घटना की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। आला अधिकारियों ने पीड़ित परिवार के पास पहुंच कर तहरीर लेने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई।

सिरौली थाना क्षेत्र के केशरपुर गांव के रहने वाले दिनेश पंडित ने बताया उसको एक पत्र मिला है । पत्र में पूरे परिवार को जान से मारने मार की धमकी दी गई है , साथ ही पत्र में यह भी लिखा है कि जैसे कल कोई बचाने नहीं आया वैसे ही कोई नहीं आएगा । पत्र मिलने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई ।

मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया । जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई । पुलिस अधिकारी केशरपुर गांव में पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । जिसने भी ऐसी हरकत की है उसको छोड़ा नहीं जाएगा।

पत्र में लिखी धमकी
दिनेश पंडित तुम ऐसे नहीं मानोगे चुपचाप बैठ जाओं नहीं तो आठ दिन के अंदर-अंदर परिवार समेत मारे जाओगे बाद में कोई सामने नहीं आता है। जैसे रात कोई नहीं आया। और तू हिन्दुओं का सरदार बनना छोड़ दे साथ एक भी हिन्दू नहीं आएगा। और ध्यान रखना गांव में आज की तारीख में तेरा कोई नहीं है। आज की तारीख में अगर चुप रहेगा तो ठीक रहेगा और सवका हितैशी बनेगा तो 100 प्रतिशत मारा जाएगा। और यह पर्चा किसी को दिखाना मत। बाकी तू खूद समझदार है।

यह भी पढ़ें- बरेली: किसानों के आगे सूखे का संकट, धान, उड़द की फसल को भारी नुकसान