बरेली: जज की कार का लॉक तोड़कर सामान चोरी

बरेली: जज की कार का लॉक तोड़कर सामान चोरी

बरेली, अमृत विचार। आला हजरत की दरगाह पर हाजिरी देने गए जज की गाड़ी का लॉक तोड़कर चोरों ने बैंक संबंधी दस्तावेज व नकदी चोरी कर ली। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कुछ दिन पहले विकास भवन में जिला अस्पताल के डॉक्टर की कार का लॉक तोड़कर सामान चोरी …

बरेली, अमृत विचार। आला हजरत की दरगाह पर हाजिरी देने गए जज की गाड़ी का लॉक तोड़कर चोरों ने बैंक संबंधी दस्तावेज व नकदी चोरी कर ली। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कुछ दिन पहले विकास भवन में जिला अस्पताल के डॉक्टर की कार का लॉक तोड़कर सामान चोरी कर लिया गया था।

कोतवाली पुलिस से की गई शिकायत में गैंगस्टर कोर्ट के विशेष न्यायाधीश इफ्तेखार अहमद ने बताया कि 2 फरवरी की रात करीब 10:30 बजे एडीएम कंपाउंड स्थित सरकारी आवास से दरगाह आला हजरत पर हाजिरी देने के लिए निकले थे।

बिहारीपुर ढाल पर उन्होंने अपनी कार खड़ी की। जब वापस कार के पास लौटे तो कार की डिग्गी खुली हुई थी और कार में रखा उनका पर्स चोरी हो चुका था। पर्स में 5500 रुपये की नकदी, दो डेबिट कार्ड, उच्च न्यायालय का आईडी कार्ड रखा हुआ था।

तीन दिन में चोरों ने दो कारों के तोड़े लॉक
शहर में कार का लॉक तोड़कर चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। दो दिन पहले विकास भवन से जिला अस्पताल के डॉक्टर की कार का लॉक तोड़कर सामान चोरी कर लिया गया था। दो दिन में दो घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन अभी तक पुलिस चोरों का पता नहीं लगा सकी है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: ’21 डाउनटाउन’ ध्वस्त होने की क्या है कहानी, कब से निशाने पर था ये बार?