बरेली: छात्रों के लिए खुशखबरी, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए तारीख बढ़ी
बरेली, अमृत विचार। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से संचालित प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स एवं बेगम हजरत महल नेशनल छात्रवृत्ति योजनाओं में नवीनीकृत छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र आनलाइन करने एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा अग्रसारित करने की समय सीमा शासन ने बढ़ा दी है। यह भी पढ़ें- बरेली: चौबारी मेला आज से शुरू, …
बरेली, अमृत विचार। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से संचालित प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स एवं बेगम हजरत महल नेशनल छात्रवृत्ति योजनाओं में नवीनीकृत छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र आनलाइन करने एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा अग्रसारित करने की समय सीमा शासन ने बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: चौबारी मेला आज से शुरू, व्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने की बैठक
प्री-मैट्रिक में छात्र-छात्रा द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर व शिक्षण संस्था स्तर से अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, पोस्ट मैट्रिक में छात्र छात्राओं द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर व शिक्षण संस्था स्तर से अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, मेरिट कम मीन्स में छात्र छात्राओं द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर व शिक्षण संस्था द्वारा अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर,
बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति योजना में छात्र छात्राओं द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर व शिक्षण संस्था स्तर से अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर तय की गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डी कुमार ने शिक्षण संस्थानों को समय से एनएसपी पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के आवेदन भरवाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: हत्या के प्रयास के आरोपी भाजपा नेता की जमानत मंजूर, जानें पूरा मामला