बरेली: छठ पूजा पर ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना टेढ़ी खीर, कई की वेटिंग लिस्ट पहुंची 200 के पार
बरेली, अमृत विचार। एक तरफ तो दीपावली के बाद ट्रेनों में घर गए लोगों की वापसी से भीड़ बढ़ेगी तो दूसरी तरफ छठ पूजा के चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। 30 अक्टूबर को छठ मनाया जाना है। यह त्योहार पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार में धूमधाम …
बरेली, अमृत विचार। एक तरफ तो दीपावली के बाद ट्रेनों में घर गए लोगों की वापसी से भीड़ बढ़ेगी तो दूसरी तरफ छठ पूजा के चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। 30 अक्टूबर को छठ मनाया जाना है। यह त्योहार पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार में धूमधाम से मनाया जाता है। रेलवे प्रशासन द्वारा छठ के मौके पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही काफी संख्या में नियमित ट्रेनें भी मौजूद हैं। बावजूद इसके ट्रेनों में लोगों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। कई ट्रेनों में तो वेटिंग 200 के पार जा पहुंची है।
ये भी पढे़ं- बरेली: गोवर्धन पूजा पर धूमधाम के साथ निकाली गई शोभायात्रा, झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार शाम तक 12318 अकाल तख्त एक्सप्रेस में 28 को स्लीपर में 58 वेटिंग, 12370 देहरादून-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 28 को 111 व 29 को 116 वेटिंग, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस में 28 को 171 वेटिंग, 13006 अमृतसर हावड़ा मेल 28 अक्टूबर को स्लीपर में स्थिति रिग्रेट व 29 को 45 वेटिंग, 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस में 28 को 174 वेटिंग, 13020 बाघ एक्सप्रेस में 28 को 295 वेटिंग, 04316 हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में 32 वेटिंग दिखा रहा था। ट्रेनों की यह स्थिति बरेली जंक्शन से है। वापसी की ट्रेनों में भी स्थिति बेहद खराब है। नवंबर के पहले सप्ताह तक अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में अब काफी संख्या में यात्रियों के पास तत्काल ही रास्ता बचा है।
ये भी पढे़ं- बरेली: महिला पर कसी अश्लील फब्तियां, विरोध पर पीटा