बरेली: भाई के नहीं होने पर भाभी के साथ की जबरदस्ती, शिकायत करने पर ससुरालियों ने पीटा, पेट्रोल भी छिड़का, रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने ससुरालियों पर प्रताड़ित करने और देवर पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। मामले में इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़िता के मुताबिक उसके तीन बच्चे भी हैं। पति …
बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने ससुरालियों पर प्रताड़ित करने और देवर पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। मामले में इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़िता के मुताबिक उसके तीन बच्चे भी हैं।
पति घर पर नहीं, तो देवर जबरन कमरे में घुस आया
दरअसल, मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की रहने वाली पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी को करीब 8 साल हो चुके हैं। शादी के बाद से ही उसके परिवार वाले उसे प्रताड़ित करते थे। पीड़िता के मुताबिक करीब पांच दिन पहले उसके पति घर नहीं थे। इसी बीच उनका देवर महिला के कमरे में जबरन घुसा और महिला के साथ जबरदस्ती करने लगा। किसी तरह से महिला कमरे से भागकर बाहर आई।
ससुरालियों से शिकायत की तो छिड़का पेट्रोल
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने कमरे से बाहर आकर अपने देवर की हरकतों के बारे में ससुरालियों को बताया तो उन्होंने पहले तो उसे मारा पीटा। बाद में पेट्रोल छिड़क दिया। समय पर पड़ोस के लोग आ गए और पीड़िता को बचा लिया। मामले की शिकायत पर इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
इसे भी पढ़ें-