बरेली: फरीदपुर में मामूली विवाद पर फायरिंग, रास्ते में पानी का पाइप पड़ा होने से शुरू हुआ झगड़ा

बरेली: फरीदपुर में मामूली विवाद पर फायरिंग, रास्ते में पानी का पाइप पड़ा होने से शुरू हुआ झगड़ा

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर के बरगवां में रास्ते में पानी का पाइप पड़ा होने के बाद दो पक्षों में झगड़ा हो गया। कुछ देर बाद एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। तब दूसरा पक्ष बमुश्किल जान बचाकर थाने पहुंचा और तहरीर दी। बता दें बरगवां गांव निवासी प्रेमपाल धोबी अपने बेटे के साथ …

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर के बरगवां में रास्ते में पानी का पाइप पड़ा होने के बाद दो पक्षों में झगड़ा हो गया। कुछ देर बाद एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। तब दूसरा पक्ष बमुश्किल जान बचाकर थाने पहुंचा और तहरीर दी। बता दें बरगवां गांव निवासी प्रेमपाल धोबी अपने बेटे के साथ खेत में गन्ने की सिंचाई कर रहे थे। इस दौरान प्लास्टिक की पाइप से दूसरे खेत की बोरिंग से पानी लाना पड़ा। वहीं बीच में सड़क होने से पाइप वहां से निकालना पड़ा। जिस वजह से थोड़ा पानी सड़क पर भी बह रहा था।

सुबह करीब 10 बजे खजुरिया गांव निवासी तीन लोग बाइक से खेत के पास से निकले। सड़क पर पानी का पाइप पड़ा होने से उन्होंने जातिसूचक शब्द कहकर गाली गलौज शुरू कर दी। जिसका उन्होंने विरोध किया तो आरोपी भाग गए। वहीं कुछ देर बाद तीन लोग हाथ में पोनिया और तमंचा लेकर मौके पर पहुंच गए जिसके बाद प्रेमपाल और अनिल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस पर दोनों ने गन्ने के खेत में घुसकर जान बचाई। किसी तरह छुपते छुपाते वह दोनों थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी।

बताया जा रहा है आरोपियों ने सड़क पर पड़ा पाइप तोड़ डाला और इंजन को भी नुकसान पहुंचाया। वहीं ये भी बताया जा रहा है हमलावर दबंग प्रकृति के हैं, उनके परिवार पर कई मुकदमे चल रहे हैं। वहीं इस मामले पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया मामले की जांच की जा रही है। आरोप सही निकलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे

 

 

ताजा समाचार

झांसी: गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत, अस्पताल में परिजनों का हंगामा
तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले-मेरा अध्याय खत्म 
बाराबंकी: मनरेगा में धांधली नहीं ले रहा थमने का नाम, मजदूरी बढ़ाने की आड़ में चल रही सरकारी धन की बंदरबांट
Kanpur के इस इलाके में गंदगी की भरमार...लोग बोले- महापौर से लगाई थी अर्जी, उन्होंने समझ लिया फर्जी
पाकिस्तान : मीथेन गैस के चलते कोयला खदान में विस्फोट, चार लोगों की मौत...आठ खनिक लापता
ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा करेंगे कोच गौतम गंभीर और ‍BCCI अधिकारी, विराट कोहली-रोहित शर्मा के भविष्य पर होगी गहन चर्चा