बरेली: हंगामे के बीच हटा नवादा जोगियान का अतिक्रमण, नगर निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निगम इन दिनों तेजी से अपनी अवैध कब्जे की जमीन को खाली कराने में जुटा हुआ है। शुक्रवार को भी नगर निगम की टीम ने नवादा जोगियान में बनखंडी नाथ मंदिर के आस-पास अवैध कब्जा की हुई अपनी जमीन को खाली कराया। यहां पर अवैध रूप …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निगम इन दिनों तेजी से अपनी अवैध कब्जे की जमीन को खाली कराने में जुटा हुआ है। शुक्रवार को भी नगर निगम की टीम ने नवादा जोगियान में बनखंडी नाथ मंदिर के आस-पास अवैध कब्जा की हुई अपनी जमीन को खाली कराया। यहां पर अवैध रूप से बनी सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। हालांकि इस बीच टीम को काफी विरोध का भी सामना करना पड़ा। मगर फोर्स अधिक होने की वजह से नौबत ज्यादा आगे तक नहीं बढ़ सकी।
दुकानों के साथ चारा मशीन और भूसे का भी हो रहा व्यवसाय
दरअसल, नावादा जोगियान में नगर निगम की जमीन पर करीब 20-30 लोगों ने अवैध कब्जा कर टीम शैड डालकर दुकानों का निर्माण कर लिया था। साथ ही कई अन्य लोग वहां पर चारा मशीन के साथ भूसे का भी व्यापार कर रहे थे। मगर टीम ने शुक्रवार को सभी के निर्माण ध्वस्त कर दिए और अपनी जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया।
टीम पहुंची तो लोगों से हुई नोंकझोंक
जब नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो लोग टीम से भिड़ उठे। उनकी तीखी नोंकझोंक होने लगी। मगर टीम ने किसी भी व्यक्ति की एक भी नहीं सुनी और लगातार अभियान जारी रखा। यहां तक की अभियान रुकवाने के लिए कुछ छुटभैया नेता भी अपनी नेतागिरी दिखाने में जुटे थे। मगर टीम ने उन्हें भी लताड़ दिया।
इसे भी पढ़ें-