बरेली: शिक्षा विभाग ने किया बदलाव, अब OMR शीट से होगा छात्रों का मूल्यांकन

बरेली: शिक्षा विभाग ने किया बदलाव, अब OMR शीट से होगा छात्रों का मूल्यांकन

बरेली, अमृत विचार। परिषदीय विद्यालयों की तिमाही परीक्षा के स्वरूप में बेसिक शिक्षा परिषद ने बड़ा बदलाव किया है। सत्र 2022-23 में तिमाही परीक्षाओं का आयोजन ओएमआर शीट से होगा। परिणाम भी तुरंत पता चल जाएगा। परीक्षा में शामिल होंगे परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। जिले के 2482 स्कूलों में …

बरेली, अमृत विचार। परिषदीय विद्यालयों की तिमाही परीक्षा के स्वरूप में बेसिक शिक्षा परिषद ने बड़ा बदलाव किया है। सत्र 2022-23 में तिमाही परीक्षाओं का आयोजन ओएमआर शीट से होगा। परिणाम भी तुरंत पता चल जाएगा। परीक्षा में शामिल होंगे परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं।

जिले के 2482 स्कूलों में पढ़ने वाले 3.80 लाख विद्यार्थियों की तिमाही परीक्षा सितंबर के अंतिम सप्ताह में होनी हैं। शिक्षकों को परीक्षा खत्म होने के बाद ओएमआर शीट को सरल एप पर अपलोड करना होगा। इसके लिए शिक्षकों को एप के जरिये अपने मोबाइल से ओएमआर शीट को स्कैन कर करना होगा।

एप स्कैन कर तुरंत बता देगा कि छात्र के कितने प्रश्न सही हैं और कितने गलत हैं। निपुण भारत मिशन के तहत इसी परीक्षा से कक्षा एक से तीन तक के बच्चों का मूल्यांकन भी होगा। जिला परियोजना कार्यालय से प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे। ओएमआर शीट का प्रारूप सभी विद्यालयों में एक होगा। यू- ट्यूब से शिक्षकों को जानकारी उपलब्ध कराई गई है। लिंक शिक्षकों को भेजा गया है। ओएमआर शीट पर प्रत्येक छात्र की यूनिक आईडी भरनी होगी। इसी से छात्रों की पहचान होगी।

शिक्षक भरेंगे ओएमआर शीट
प्रश्नों के उत्तर के हिसाब से शिक्षकों को ओएमआर शीट भरने से पहले ही छात्रों का मूल्यांकन करना होगा। कक्षा एक से तीन तक के छात्रों की ओएमआर शीट शिक्षकों को भरनी होगी। यदि छात्र ने सही उत्तर दिया होगा तो ओएमआर शीट पर प्रश्न के समक्ष गोला बनाना होगा। अगर उत्तर गलत होगा तो उसे रिक्त छोड़ देना होगा।

इसे लेकर शिक्षकों को पूर्व में ही प्रशिक्षण दिया गया है। प्रश्नपत्रों को बहुविकल्पीय रूप में तैयार किया जाएगा। परीक्षा के बाद शिक्षकों को परिणाम भी सरल एप पर अपलोड करना होगा—विनय कुमार, बीएसए।

यह भी पढ़ें- बरेली: समाधान दिवस पर शिकायतों की बौछार, रीडिंग से अधिक आ रहा बिजली बिल

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री