बरेली: DIOS की स्कूलों को चेतावनी, बोर्ड परीक्षा में 50% से कम रिजल्ट देने पर होगी कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले माध्यमिक स्कूलों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड परीक्षा में जनपद के दो सौ से ज्यादा स्कूलों का रिजल्ट 50 से ऊपर तो 25 से अधिक का 70 से 80 प्रतिशत के बीच रहा है। लगभग 25 ऐसे स्कूल रहे, जिनका परीक्षाफल 50 …
बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले माध्यमिक स्कूलों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड परीक्षा में जनपद के दो सौ से ज्यादा स्कूलों का रिजल्ट 50 से ऊपर तो 25 से अधिक का 70 से 80 प्रतिशत के बीच रहा है। लगभग 25 ऐसे स्कूल रहे, जिनका परीक्षाफल 50 प्रतिशत से कम रहा है। डीआईओएस ने ऐसे स्कूलों को कड़ी चेतावनी देते हुए शिक्षण व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए हैं। इन स्कूलों को चिहिन्त कर स्कूलों का ब्यौरा तैयार कर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भी भेजा जाएगा।
जनपद में बोर्ड परीक्षा में नगर क्षेत्र में जीजीआईसी का परीक्षाफल सबसे अच्छा रहा है। कॉलेज के 97 प्रतिशत छात्र बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। दूसरे स्थान पर जीआईसी का रिजल्ट रहा। इस कॉलेज के 82 प्रतिशत छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की है। इसके अलावा अनुदानित स्कूलों में कांती कपूर सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है।
सूरजभान इंटर कॉलेज, दिनेश तिवारी इंटर कॉलेज, नवाबगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज का परीक्षाफल 80 प्रतिशत रहा। वहीं दूसरी ओर तिलक इंटर कॉलेज व कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज, बसंतपुर मझगंवा स्थित राजकीय हायर सेकेंड्री स्कूल का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है।
बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को चिहिन्त कर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे स्कूलों को शिक्षण कार्य व परीक्षाफल में सुधार करने की चेतावनी दी गई है। साथ ही 10 व 12 वीं में कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन कराने के लिए भी कहा गया है। ऐसे स्कूलों का ब्यौरा तैयार कर बोर्ड को भी भेजा जाएगा—सोमारू प्रधान, डीआईओएस।
यह भी पढ़ें- बरेली: अब सीएचसी-पीएचसी पर भी लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी, आदेश जारी