बरेली: स्टेशनरी की दुकानों पर डीआईओएस ने की छापेमारी

बरेली, अमृत विचार। डीआईओएस ने सोमवार को शासन के निर्देश पर स्टेशनरी की दुकानों पर छापामारी कर एनसीईआरटी की पुस्तकाें की उपलब्धता देखी। इस दौरान मैसर्स दीपक बुक डिपो पर अधिकृत प्रकाशकों के अतिरिक्त प्रकाशकों की किताबें पाई गईं। डीआईओएस ने दुकान स्वामी के विरूद्ध पत्र जारी कर मंगलवार तक कार्यालय में प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखने …
बरेली, अमृत विचार। डीआईओएस ने सोमवार को शासन के निर्देश पर स्टेशनरी की दुकानों पर छापामारी कर एनसीईआरटी की पुस्तकाें की उपलब्धता देखी। इस दौरान मैसर्स दीपक बुक डिपो पर अधिकृत प्रकाशकों के अतिरिक्त प्रकाशकों की किताबें पाई गईं। डीआईओएस ने दुकान स्वामी के विरूद्ध पत्र जारी कर मंगलवार तक कार्यालय में प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। दुकान स्वामी की ओर से निर्धारित तिथि तक अपना पक्ष नहीं रखने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से श्रीकैल जी बुक्स प्रा. लि, पीतांबरा बुक्स प्रा. लि., झांसी व डायनामिक टेक्सट बुक्स प्रिंटर्स प्रा. लि, को पुस्तक के प्रकाशन के लिए अधिकृत किया गया है। सोमवार को डीआईओएस सोमारू प्रधान द्वारा की गई छापामारी में दीपक बुक डिपो की दुकान में सिर्फ कुछ ही किताबें अधिकृत प्रकाशकों की मिली। डीआईओएस ने बताया कि शासन के निर्देश पर दुकानों में छापामारी की गई है। इस दौरान अमान्य प्रकाशकों की किताबें पाए जाने पर दुकानदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: संविदा कर्मचारियों ने अधिकारियों पर शोषण करने का लगाया आरोप