बरेली: जल निगम के इंजीनियर के घर के बाहर धरने पर बैठे ठेकेदार

बरेली: जल निगम के इंजीनियर के घर के बाहर धरने पर बैठे ठेकेदार

बरेली, अमृत विचार। गाजियाबाद जल निगम में तैनात इंजीनियर के घर के बाहर ठेकेदार धरने पर बैठ गए हैं। ठेकादारों का आरोप है कि इंजीनियर ने उनसे काम दिलाने के एवज में करीब 18 लाख रूपए लिए थे। मौका लगते ही इंजीनियर परिवार सहित मकान छोड़कर फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ठेकेदारों …

बरेली, अमृत विचार। गाजियाबाद जल निगम में तैनात इंजीनियर के घर के बाहर ठेकेदार धरने पर बैठ गए हैं। ठेकादारों का आरोप है कि इंजीनियर ने उनसे काम दिलाने के एवज में करीब 18 लाख रूपए लिए थे। मौका लगते ही इंजीनियर परिवार सहित मकान छोड़कर फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ठेकेदारों को मनाने में जुटी हुई है। वही इंजीनियर के विरोध में ठेकेदारों ने उसके घर के बाहर विरोध के पोस्टर भी लगाए हैं।

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सनसिटी विस्तार कॉलोनी निवासी एक इंजीनियर मौजूदा समय में गाजियाबाद में जल निगम में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि 2017 में बरेली में तैनात रहे इंजीनियर ने ठेकेदारों से काम दिलाने के नाम पर करीब 18 लाख रुपए लिए थे। काम न मिलने के बाद ठेकेदार ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा। इसी बीच इंजीनियर का गाजियाबाद जल निगम में तबादला हो गया। उसके बाद ठेकदारों को जानकारी मिली कि इंजीनियर अपने परिवार के साथ सनसिटी विस्तार कॉलोनी स्थित अपने मकान में आया हुआ है। जिसके बाद ठेकेदार अपने बच्चों के साथ उसके घर के बाहर धरना देने के लिए पहुंच गए।

इससे पूर्व में भी ठेकेदारों ने बरेली के आला अफसरों से मामले की शिकायत की थी लेकिन उस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई। धरने पर यासीन सिद्दीकी, बली अहमद, शकील ठेकेदार और उनके पूरा परिवार धरने पर बैठा है। इंजीनियर के मकान के बाहर दरवाजे पर उसके खिलाफ लिखे नारों के पोस्टर भी लगाए हैं। 24 घंटे से अधिक का समय होने के बावजूद भी ठेकेदार अपने पैसों को लेकर इंजीनियर के मकान के बाहर दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: एंबुलेंस कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन, तीन दिन में मांग पूरी न होने पर कार्य बहिष्कार