बरेली कॉलेज के कर्मचारी ने ट्रेन से कटकर दी जान, भाई का आरोप पत्नी से रहता था विवाद

बरेली कॉलेज के कर्मचारी ने ट्रेन से कटकर दी जान, भाई का आरोप पत्नी से रहता था विवाद

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली कॉलेज में संविदा पर तैनात एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने किला फाटक पर ट्रेन से कटकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, मृतक के बड़े भाई का आरोप है कि मृतक का उसकी पत्नी से विवाद …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली कॉलेज में संविदा पर तैनात एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने किला फाटक पर ट्रेन से कटकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, मृतक के बड़े भाई का आरोप है कि मृतक का उसकी पत्नी से विवाद रहता था। जिसकी वजह से उसने सुसाइड किया है। मामले में बड़े भाई की ओर से थाने में तहरीर दी जा रही है।

ग्रेटर आकाशपुरम कॉलोनी का है मामला
दरअसल, मिनी बाईपास के ग्रेटर आकाशपुरम कॉलोनी के रहने वाले करीब 45 वर्षीय विनीत कुमार रोहिला बरेली कॉलेज में संविदा पर एक कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात थे। सोमवार दोपहर को उन्होंने किला फाटकर पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मामले में विनीत के बड़े भाई पुनीत कुमार रोहिला का आरोप है कि विनीत का अपनी पत्नी सपना से विवाद रहता था। घरेलू कलेह क्लेश की वजह से उन्होंने सुसाइड किया है।

दोनों भाईयों की शादी हुई सगी बहनों से
पुनीत ने बताया कि वह विनीत के बड़े भाई है। दोनों भाईयों की शादी मथुरा की रहने वाली दो सगी बहनें वंदना और सपना से हुई थी। आरोप है कि विनीत का अपनी पत्नी सपना के साथ कलेह क्लेश रहता था। आए दिन झगड़े होते। जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पत्नी वंदना भी उनके साथ नहीं रहती है। वे भी अपनी पत्नी से अगल रहते है। दोनों बहने एक साथ रहती है। हालांकि मामले में अब पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़े-

बरेली: डॉ. केशव अग्रवाल पर हमला करने वाला चौथा आरोपी गिरफ्तार, 15 हजार का था इनामी

ताजा समाचार