बरेली: 355 स्वयं सहायता समूहों को 3.55 करोड़ के चेक किए गए वितरित

बरेली, अमृत विचार। करगैना में बड़ौदा यूपी बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूह के लिंकेज शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिथरी चैनपुर विधायक डाॅ. राघवेंद्र शर्मा रहे। शिविर में बड़ौदा यूपी बैंक ने 355 स्वयं सहायता समूहों को 21.30 करोड़ रुपये स्वीकृत करके 3.55 करोड़ की चेक वितरित किए। कार्यक्रम …
बरेली, अमृत विचार। करगैना में बड़ौदा यूपी बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूह के लिंकेज शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिथरी चैनपुर विधायक डाॅ. राघवेंद्र शर्मा रहे। शिविर में बड़ौदा यूपी बैंक ने 355 स्वयं सहायता समूहों को 21.30 करोड़ रुपये स्वीकृत करके 3.55 करोड़ की चेक वितरित किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिथरी चैनपुर के विधायक डाॅ. राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि बड़ौदा यूपी बैंक ने एक दिन में ही 355 समूहों को ऋण वितरित करके एक कीर्तिमान स्थापित किया है, जिससे 3550 परिवारों को रोजगार प्राप्त होगा। प्रशासनिक प्रमुख पीपी सिन्हा ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से मेहनत और लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही समूह के सभी सदस्यों को अपनी आय बढ़ाने पर जो दिया। क्षेत्रीय प्रबंधक एसबी सक्सेना ने सरकार की योजनाओं का शत -प्रतिशत लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान किरन, सीताराम, विवेक, गौतम, गोपाल आदि मौजूद रहे।