बरेली: SRMS ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति ने किया स्वास्थ्य सेवा केंद्र वरदान का उद्घाटन
बरेली,अमृत विचार। एसआरएमएस मेडिकल कालेज में शुक्रवार का स्वास्थ्य सेवा केंद्र वरदान का उद्घाटन किया गया। एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के संपूर्ण स्वास्थ्य को समर्पित इस केंद्र से उनका इलाज तो किया जाएगा, साथ ही सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी जाएगी। केंद्र में मरीजों की …
बरेली,अमृत विचार। एसआरएमएस मेडिकल कालेज में शुक्रवार का स्वास्थ्य सेवा केंद्र वरदान का उद्घाटन किया गया। एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के संपूर्ण स्वास्थ्य को समर्पित इस केंद्र से उनका इलाज तो किया जाएगा, साथ ही सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी जाएगी। केंद्र में मरीजों की प्राथमिक जांच की जाएगी। जरूरत पड़ने पर उन्हें मेडिकल कालेज की अन्य ओपीडी में भी रेफर किया जाएगा, जहां पर उन्हें अलग से अटेंड किया जाएगा। इन्हें सभी दवाइयों पर 10 फीसदी की छूट के साथ भर्ती होने पर बेड चार्ज में 15 फीसदी की छूट दी जाएगी।
टीबी नियंत्रण में भी अहम भूमिका निभाएगा यह केंद्र
देवमूर्ति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प 2025 तक देश में टीबी को नियंत्रित करना है। इसमें यह केंद्र विशेष भूमिका निभाएगा। मेडिकल कालेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति ने कहा कि कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित यह केंद्र विशेष रूप से ग्रामीण मरीजों के लिए शुरू किया जा रहा है। यहां पर मरीजों का हेल्थ रिकार्ड सुरक्षित रखा जाएगा। जो भविष्य में सर्वे के लिए काम आएगा, जिसकी मदद से क्षेत्र विशेष के लिए स्वास्थ्य योजनाएं संचालित करने में आसानी होंगी।
मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. आरपी सिंह ने कहा कि धौराटांडा में संचालित हमारे ग्रामीण हेल्थ सेंटर, प्रशिक्षण केंद्रों एवं मोबाइल हास्पिटल की बसों से रेफर मरीजों के लिए संचालित इस केंद्र में सभी जरूरी जांच उपलब्ध होंगी। कार्यक्रम में मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. एसबी गुप्ता, डिप्टी एमएस डा. सीएम चतुर्वेदी, डीन पीजी डा. पीएल प्रसाद, डीन यूजी डा. नीलिमा मेहरोत्रा, डा. प्रभाकर गुप्ता, डा. अनुज कुमार, डा. एलएस मौर्य, डा. नसीम अख्तर, डा. रिंटू चतुर्वेदी, कम्यूनिटी मेडिसिन की विभागाध्यक्ष डा. हुमा खान, डा. धर्मेंद्र गुप्ता, डा. अभिनव पांडेय, क्रिटिकल केयर इंचार्ज डा. ललित सिंह, अन्य विभागाध्यक्ष और फैकल्टी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: IVRI की ओर से बनाई लम्पी स्किन रोग के टीके की तकनीक हुई दिल्ली में हस्तांतरित