बरेली: नामकरण के दौरान भरभरा कर गिरा सीमेंट की चादर का शेड, बच्ची की मौत, कई घायल
बरेली, अमृत विचार। मीरगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला मालीपुरा में गुरूवार देर रात्रि सीमेंट की चादर का शेड भरभरा कर गिर गया। यह हादसा तब हुआ जब परिवार में नामकरण का कार्यक्रम चल रहा था। अचानक सीमेंट शेड गिरने से नामकरण होने वाली बच्ची की मौत के साथ लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। …
बरेली, अमृत विचार। मीरगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला मालीपुरा में गुरूवार देर रात्रि सीमेंट की चादर का शेड भरभरा कर गिर गया। यह हादसा तब हुआ जब परिवार में नामकरण का कार्यक्रम चल रहा था। अचानक सीमेंट शेड गिरने से नामकरण होने वाली बच्ची की मौत के साथ लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मीरगंज कस्बे के मोहल्ला मालीपुरा मेें रहने वाले अरविंद की 9 दिन की बेटी का गुरूवार की रात्रिभोज व नामकरण समारोह चल रहा था। अरविंद के घर रिश्तेदार आए हुए हुए थे। घर में मेहमानों की भीड़ थी। इसी दौरान कुछ लोग सीमेंट चादर की छत पर चढ़कर बैठ गए। वजन ज्यादा होने से सीमेंट शेड टूट गया। छत के नीचे नवजात बच्ची के लिए उसकी मां आशा व अन्य मेहमान बैठे हुए थे।
इनके ऊपर मलबा गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में रूबी, आशा, दामिनी और परिवार की रामा देवी, धर्मवीर, बंशु, हंसवती समेत कई लोग घायल हो गए। चीखपुकार के बीच आसपास के लोग मलबे से दबे लोगों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज ले गए जहां चिकित्सकों ने अरविंद की नवजात बेटी को मृत घोषित कर दिया।
सीएससी अधीक्षक ने बताया कि रात्रि 9 बजे मीरगंज के मोहल्ला मालीपुरा में नामकरण समारोह के दौरान छत गिरने से हादसा हो गया, जिसमें 9 दिन की बच्ची की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से 4 मरीजों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर दिया गया है। 3 मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया।
रात को नामकरण समारोह चल रहा था।कुछ लोग घर की छत पर सीमेंट की चादर के शेड पर जाकर बैठ गए।जिससे चादर गिरने से दबकर 9 दिन की बच्ची की मौत हो गई—सतीश कुमार इंस्पेक्टर मीरगंज।
यह भी पढ़ें- बरेली: 300 स्कूलों को नहीं मिली कंपोजिट ग्रांट, कई स्कूलों में छात्रों की संख्या के सापेक्ष कम पहुंची