बरेली: बारिश में बढ़ेंगे फंगल इंफेक्शन के मामले, लोगों को किया अलर्ट
बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 71 स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 3413 मरीजों का पंजीकरण हुआ। इसमें सबसे अधिक संख्या त्वचा के मरीजों की रही। इस दौरान सीएमओ ने बताया कि मानसून आ गया है, बारिश के चलते त्वचा संबंधी संक्रमण अधिक फैलने …
बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 71 स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 3413 मरीजों का पंजीकरण हुआ। इसमें सबसे अधिक संख्या त्वचा के मरीजों की रही। इस दौरान सीएमओ ने बताया कि मानसून आ गया है, बारिश के चलते त्वचा संबंधी संक्रमण अधिक फैलने का संभावना रहती है।
इसलिए मरीज साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। स्वास्थ्य मेले में 106 डाक्टर और 373 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई। मेले में 1353 पुरुष, 1532 महिलाओं और 528 बच्चों का पंजीकरण हुआ। सीएमओ ने बताया कि मेले में 143 पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इसके साथ ही स्किन के 628 मरीजों की जांच और इलाज हुआ।
यह भी पढ़ें- बरेली: जिला पंचायत की झोली खाली, विकास कार्य रुके