बरेली: 4 अगस्त को होंगे प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य के उपचुनाव, 51 पदों के लिए पड़ेंगे वोट

बरेली, अमृत विचार। जिले की आलमपुर जाफराबाद में एक प्रधान व 51 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए 4 अगस्त को मतदान होंगे। मतगणना 5 अगस्त को सुबह 8 बजे शुरू होगी। इसके लिए 16 जुलाई से नामांकन पत्रों का विक्रय किया जाएगा। उपचुनाव की सारी प्रक्रिया विकासखंड स्तर पर की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी …
बरेली, अमृत विचार। जिले की आलमपुर जाफराबाद में एक प्रधान व 51 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए 4 अगस्त को मतदान होंगे। मतगणना 5 अगस्त को सुबह 8 बजे शुरू होगी। इसके लिए 16 जुलाई से नामांकन पत्रों का विक्रय किया जाएगा। उपचुनाव की सारी प्रक्रिया विकासखंड स्तर पर की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए रिक्त पद चल पदों के लिए 4 अगस्त को मतदान प्रक्रिया कराई जाएगी। 16 जुलाई को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक नामांकन पत्र विक्रय किए जाएंगे। 20 जुलाई को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 21 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच व 22 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया होगी।
इसी दिन दोपहर 3 बजे से कार्य समाप्ति तक प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 5 अगस्त को मतगणना की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच, नाम वापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मतगणना का कार्य संबंधित विकास खंड कार्यालय पर होगा।
रिक्त पदों पर एक नजर
ब्लॉक – पंचायत सदस्य – प्रधान
क्यारा – 07 – 00
बिथरी चैनपुर – 08 – 00
शेरगढ़ – 01 – 00
दमखोदा – 03 – 00
फरीदपुर – 01 – 00
भुता – 04 – 00
नबावगंज – 03 – 00
मीरगंज – 02 – 00
फतेहगंज पश्चिमी – 08 – 00
आलमपुर जाफराबाद – 02 – इस्लामाबाद (01)
मझगवां – 02 – 00
रामनगर – 10 – 00
कुल – 51 – 01
यह भी पढ़ें- बरेली: कैंट में सिर्फ दो दुकानों पर बिकेगा मांस, छह के लिए लगेगी बोली