बरेली: कांवड़ यात्रा को लेकर रोडवेज बस अड्डे पर 2 दिन के लिए बसों का रूट डायवर्ट, यात्री परेशान

बरेली, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा को लेकर बरेली के रोडवेज बस अड्डे पर दो दिन के लिए बसों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। इसके चलते तमाम यात्री बस अड्डे पर रोडवेज बसों का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इन बसों के रूट डायवर्जन को लेकर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना …
बरेली, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा को लेकर बरेली के रोडवेज बस अड्डे पर दो दिन के लिए बसों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। इसके चलते तमाम यात्री बस अड्डे पर रोडवेज बसों का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इन बसों के रूट डायवर्जन को लेकर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बारिश के वजह से घर जाने का कोई साधन भी नहीं मिल रहा है।
रूट डायवर्ट को लेकर रोडवेज बस अड्डों पर सिर्फ गिनी चुनी ही बस नजर आ रही हैं। इसके चलते बदायूं रूट को बंद कर दिया है। अब बस बरेली से बुखारा, कासगंज होकर बदायूं जा रहीं हैं। बता दें कि कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर रविवार से रूट डायवर्ट किए जाने की प्लानिंग की गई है।
बस न मिलने पर रोडवेज पर भटकते रहे अभ्यर्थी
लेखपाल की परीक्षा देने आए हजारों की संख्या में परीक्षार्थियों को पुराने बस अड्डे व सेटेलाइट बस अड्डे पर काफी देर तक भटकना पड़ा। इस दौरान हो रही बूंदाबादी से बचने के लिए अभ्यर्थी जहां-तहां टीन शेड के नीचे खड़े रहे। वहीं, बसों की कमी के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही।
रविवार को बरेली कॉलेज, जीजीआईसी सहित कई परीक्षा केन्द्रों पर लेखपाल की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में शामिल होने के लिए दूर दराज से आये अभ्यथियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा छूटने के बाद अधिकांश अभ्यर्थी बस अड्डे पहुंचकर अपने गंतव्य स्थान के लिए जाना चाह रहे थे,लेकिन कांवड़ के चलते मुख्य मार्गों पर बड़े वाहनों के संचालन पर अंकुश लगाया गया है। जिसकी वजह से बसों की संख्या कम होने से अभ्यर्थियों को घंटो बस अड्डे पर बस का इंतजार करना पड़ा।
फोटो- अमृत विचार (अरुण मौर्या)
ये भी पढ़ें- धनंजय सिंह बने JDU के राष्ट्रीय महासचिव, सीएम नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद