बरेली: BSA की कार्रवाई, बगैर मान्यता के स्कूल चलाने पर लगा एक लाख का जुर्माना

बरेली, अमृत विचार। शिक्षा विभाग की ओर से अमान्य स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मीरगंज के बीथम नौगवां में अवैध रूप से संचालित नेशनल पब्लिक स्कूल पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाध्यापक को निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा …
बरेली, अमृत विचार। शिक्षा विभाग की ओर से अमान्य स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मीरगंज के बीथम नौगवां में अवैध रूप से संचालित नेशनल पब्लिक स्कूल पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाध्यापक को निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम 2009 के तहत नोटिस जारी किया है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने इस स्कूल का निरीक्षण किया था। स्कूल की ओर से मान्यता संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाए गए थे। दस्तावेज दिखाने के लिए डीआईओएस ने प्रधानाध्यापक को पर्याप्त समय भी दिया था। स्कूल लंबे समय से बगैर मान्यता के कक्षा एक से आठवीं तक संचालित हो रहा था।
निर्धारित समय में प्रधानाध्यापक की ओर से मान्यता के दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत न करने पर डीआईओएस ने बीएसए को अवगत कराते हुए पत्र लिखा। गुरुवार को बीएसए ने डीआईओएस के पत्र के आधार पर अवैध रूप से संचालित स्कूल पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए चेतावनी दी है। जुर्माने की राशि जमा नहीं कराने तक प्रबंधन को प्रतिदिन 10 हजार रुपये के हिसाब से अतिरिक्त धनराशि राजकीय कोष में जमा करनी होगी। साथ ही तत्काल विद्यालय को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
अवैध रूप से संचालित स्कूल पर कार्रवाई की गई है। अमान्य स्कूलों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा—विनय कुमार, बीएसए।
यह भी पढ़ें- बरेली: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को लूटने के मामले में दो गिरफ्तार