बरेली: जमीन पर लोन लेकर खरीदा ट्रैक्टर, वो भी हो गया चोरी, पुलिस ने नहीं की सुनवाई तो मालिक पहुंचा कोर्ट

बरेली: जमीन पर लोन लेकर खरीदा ट्रैक्टर, वो भी हो गया चोरी, पुलिस ने नहीं की सुनवाई तो मालिक पहुंचा कोर्ट

बरेली,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले राजेश कुमार ने बीते वर्ष 2021 में अपनी जमीन पर लोन लेकर एक ट्रैक्टर खरीदा था। मगर जब वह बरेली पहुंचे तो उनका ट्रैक्टर चोरी हो गया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस से मुकदमा लिखने की गुहार लगाई मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। सभी जगहों से …

बरेली,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले राजेश कुमार ने बीते वर्ष 2021 में अपनी जमीन पर लोन लेकर एक ट्रैक्टर खरीदा था। मगर जब वह बरेली पहुंचे तो उनका ट्रैक्टर चोरी हो गया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस से मुकदमा लिखने की गुहार लगाई मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

सभी जगहों से निराश राजेश ने बाद में कोर्ट की शरण ली। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को राजेश अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

मंदिर में प्रसाद चढ़ाने आए थे बरेली
एफआईआर के मुताबिक राजेश ने पिछले वर्ष 27 फरवरी को अपनी जमीन पर लोन लेकर एक ट्रैक्टर खरीदा। जिसके बाद वह उसी ट्रैक्टर से 17 अक्टूबर में बरेली के मनोकामना मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए आए थे। मगर मंदिर के बाहर से ही उनका ट्रैक्टर चोरी हो गया। काफी तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिला।

जिसके बाद वह रुहेलखंड चौकी पर अपनी रिपोर्ट लिखवाने के लिए गए। मगर वहां पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और राजेश को बारादरी थाने भेज दिया गया। मगर थाने में भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

एसएसपी से लगाई गुहार, तब भी कोई फायदा नहीं
थाने में किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं होने की वजह से राजेश ने डाक के माध्यम से एसएसपी को एक तहरीर दी। मगर एसएसपी की तरफ से भी उस पर कोई सुनवाई नहीं की गई। जिसके बाद राजेश ने कोर्ट की शरण ली। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर बारादरी थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चेहरे के लिए जाखड़ का नाम क्यों नहीं शामिल किया : केजरीवाल