रुद्रपुर: एनएचएआई ने भमरौला रिंग रोड के बीच आ रही जमीन पर लिया कब्जा
.jpg)
रुद्रपुर, अमृत विचार। एनएचएआई ने प्रशासन और पुलिस टीम के साथ भमरौला रिंग रोड के बीच आ रही साढ़े तीन एकड़ की जमीन पर कब्जा ले लिया है। इस दौरान टीम ने वहां बने पक्के निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है। जमीन को कब्जा लेने के दौरान टीम की जमीन स्वामी के साथ नोकझोंक भी हुई।
बुधवार को कार्रवाई के बाद एनएचएआई के पीडी विकास मित्तल ने बताया कि रामपुर रोड से रेलवे क्रासिंग के पास से रिंग रोड निकलकर रुद्रपुर में राधास्वामी सत्संग भवन के पास भमरौला होते हुए निकल रही है। इसकी कुल लंबाई 20.4 किलोमीटर है। रिंग रोड के बीच में अरुण कुमार शुक्ला उर्फ किन्नू की साढ़े तीन एकड़ जमीन आ रही थी।
इसके लिए निर्धारित मुआवजा लेने की पेशकश की थी। लेकिन जमीन स्वामी की ओर से मुआवजा न लिए जाने पर आगे की कार्रवाई भूमि एवं अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय के माध्यम से की जानी है। यह राशि भी संबंधित कार्यालय को दी जा चुकी है। इसके बाद भी जमीन पर शुक्ला की तरफ से कब्जा नहीं दिया जा रहा था।
इससे रिंग रोड का कार्य प्रभावित हो रहा था। उन्होंने बताया कि इसको लेकर कई बार वार्ता की गई लेकिन हल नहीं निकला। इसी को लेकर एसडीएम मनीष बिष्ट के निर्देश पर तहसीलदार दिनेश कुटौला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पक्के निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर कब्जे में लिया। एनएचएआई के साइट इंजीनियर तुषार गुप्ता ने बताया कि कब्जा लेने की कार्रवाई की जा रही है। जमीन स्वामी ने मुआवजा न लेकर डीएम कार्यालय में आर्बिटेटर दाखिल किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे जो भी मुआवजा को लेकर कार्रवाई होगी वह डीएम की तरफ से की जाएगी।