बरेली: पार्क का सौंदर्यीकरण नहीं होने पर भड़के भीम आर्मी के कार्यकर्ता, नगर निगम में जमकर हंगामा

बरेली: पार्क का सौंदर्यीकरण नहीं होने पर भड़के भीम आर्मी के कार्यकर्ता, नगर निगम में जमकर हंगामा

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को नगर निगम में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। वजह थी अंबेडकर पार्क की दुर्दशा के बाद भी उसका कायाकल्प न होना। जिसकी वजह से भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी, के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस फोर्स …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को नगर निगम में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। वजह थी अंबेडकर पार्क की दुर्दशा के बाद भी उसका कायाकल्प न होना। जिसकी वजह से भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी, के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस फोर्स बुलाई गई। जिसके बाद किसी तरह से सहायक नगर आयुक्त के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। हालांकि कार्यकर्ताओं ने 15 दिनों के भीतर पार्क की स्थिति नहीं सुधरने पर वह फिर से घेराव करेंगे।

10 दिन पहले ही दिया था ज्ञापन
दरअसल, छोटी विहार में अम्बेडकर पार्क की हालत काफी बुरी है। इसके बाद भी नगर निगम ने उसका कायाकल्प नहीं कराया। इसको लेकर करीब 10 दिन पहले भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त को संबोंधित ज्ञापन भी सौंपा था। मगर इसके बाद भी नगर निगम ने उसका कायाकल्प नहीं कराया। इससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नगर निगम में हंगामा काट दिया। हैरत की बात यह है कि उनके साथ नगर निगम के भी कई संगठन शामिल हो गए । उन्होंने भी जमकर हंगामा काटा।

नगर निगम के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
गुस्साए कार्यकर्ताओं ने हंगामा करने के साथ ही साथ वहां पर नारेबाजी भी शुरू कर दी। जमकर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की गई। हालांकि इस दौरान कहीं हंगामा बढ़ न जाए इसलिए पहले से ही पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया था। जिसकी वजह से कोई भी बड़ा बवाल होने से बच गया। मौके पर पहुंचे अपर नगर आयुक्त ने ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान कराएंगे। जिसके बाद कार्यक्रर्ताओं ने 15 दिनों का समय देकर दोबारा से आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: मेला देखने आए युवक को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, मौत