बरेली: भाभी जी घर पर हैं के रेशम पाल ने मचाया धमाल
बरेली अमृत विचार। बुलेट आर्केस्टा की ओर से आयोजित मुकेश व मोहम्मद रफी गायन प्रतियोगिता के दौरान फनसिटी के हवेली मेंशन में भाभी जी घर पर हैं व हप्पू की उल्टन पलटन सीरियल में पुलिस कमिश्नर का किरदार निभाने वाले रेशम पाल उर्फ देवानंद की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान उन्होंने …
बरेली अमृत विचार। बुलेट आर्केस्टा की ओर से आयोजित मुकेश व मोहम्मद रफी गायन प्रतियोगिता के दौरान फनसिटी के हवेली मेंशन में भाभी जी घर पर हैं व हप्पू की उल्टन पलटन सीरियल में पुलिस कमिश्नर का किरदार निभाने वाले रेशम पाल उर्फ देवानंद की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान उन्होंने अपने अभिनय व गायन की प्रतिभा से बरेली वासियों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
इस मौके पर गायक व गायिकाओं ने मुकेश और मोहम्मद रफी के गीतों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं। उन्हें रेशम पाल उर्फ देवानंद की ओर से स्मृति चिन्ह दिए गए। कार्यक्रम में समाजसेवा और साहित्य की सेवा करने के लिए डा. विनोद पागरानी, डा. सत्येंद्र गोपेश अग्रवाल जगदीश पाटनी व ऋषि कुमार शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य कलाकारों को भी पुरस्कृत किया गया। डा. रंजन विशद, श्रीकांत शर्मा, पल्लवी शर्मा, रवि, सुधा, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – बरेली: वैश्विक कांफ्रेंस में जुटेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिटिकल केयर चिकित्सक