बरेली: दुनिया का सर्वोपरि स्थान बनने जा रहा है अयोध्या- कैलाशानंद गिरी महाराज

बरेली: दुनिया का सर्वोपरि स्थान बनने जा रहा है अयोध्या- कैलाशानंद गिरी महाराज

बरेली, अमृत विचार। बरेली में महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि अयोध्या दुनिया का सर्वोपरि स्थान बनने जा रहा है। 2024 के लिए मेरा आशिर्वाद मोदी जी के लिए है। यह भी पढ़ें- बरेली: अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम, अवैध पार्किंग स्टैंड को लेकर विवाद महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने …

बरेली, अमृत विचार। बरेली में महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि अयोध्या दुनिया का सर्वोपरि स्थान बनने जा रहा है। 2024 के लिए मेरा आशिर्वाद मोदी जी के लिए है।

यह भी पढ़ें- बरेली: अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम, अवैध पार्किंग स्टैंड को लेकर विवाद

महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि बरेली शहर मेरी कर्म भूमि रही है। अपने जीवन मे आत्मधिक की शुरुआत यही से की है। मैं यहां 3 साल तक आश्रम में रहा हूं। मुझे लगता है कि भारतीय संस्कृति में बरेली का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। मैं भारतीय संस्कृति को जनमानस तक पहुंचने का कार्य कर रहा हूं। अयोध्या का राम मंदिर इतिहास का सबसे बड़ा मंदिर बनने जा रहा है। राम मंदिर की भव्यता और दिव्यता अवर्णिये और अनोखी होगी।

कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखा कि भगवान राम ने कहा है कि अयोध्या से बढ़कर हमें और कोई स्थान प्रिय नहीं है, जो कि हम सब सनातनियों के लिए बड़े गर्व का विषय है। अयोध्या पूरे देश का सर्वोपरि स्थान बनने जा रहा है। ऐसी भव्यता और दिव्यता 600 साल पहले अहिल्या बाई होलकर के समय में देखने को मिली थी और अब मोदी जी के समय में देखने को मिल रही है। धर्म परम्पराओं को लेकर भारतीय संस्कृति के लिए यदि किसी ने काम किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।

वहीं अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर, उज्जैन में बने महाकाल मंदिर, काशी कारीडोर, केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर के निर्माण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अहम भूमिका है। ज्ञानव्यापी फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार जांच कर रही है। उज्जैन में बने एक मंदिर में नंदी महाराज ज्ञानव्यापी की तरफ मुख कर खड़े हुए हैं।

जल्द ही इसको लेकर आने वाला फैलसा हमारे पक्ष में होगा। सच्चाई सामने आकर रहेगी। धर्म को बल मिल रहा है। धर्म को गति मिल रही है। सनातन धर्म को बल मिल रहा है। आज ऐसी अनुभूति मिल रही है जो अकल्पनीय है। वगैर विवाद के अयोध्या में मंदिर का निर्माण हो रहा है। आज भी धर्म राजनीति से ऊपर है। इस दौरान निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि उन्हें 23 लाख साधु अखाड़े में है। उन्हें चुनकर धर्म को आचरण में लाने वाला धर्म से ऊपर है।

आगे कहा कि बरेली को वह विश्व पटल पर देखना चाहते हैं। बरेली जितने सरल सनातनी लोग कही नहीं है। बरेली में रहकर उन्होंने इन बात की अनुभूति की। बरेली में महात्मा है टो सब कुछ कर सकता है। वह बरेली को पर्यटन व धामिर्क दोनों पटल पर देखना चाहते हैं।बरेली में आध्यात्मिक व पर्यटन पटल में कार्य शुरू हो।

यह भी पढ़ें- बरेली: एक शराबी बुलेट सवारों पर पड़ा भारी, कपड़े तक फाड़ डाले

ताजा समाचार

बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल