बरेली: रिद्धिमा के मंच पर भरतनाट्यम देख मंत्र मुग्ध हुए दर्शक

बरेली: रिद्धिमा के मंच पर भरतनाट्यम देख मंत्र मुग्ध हुए दर्शक

बरेली, अमृत विचार। एसआरएमएस रिद्धिमा में शनिवार को भरतनाट्यम प्रस्तुत कर कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वामी विवेकानंद पुरस्कार से सम्मानित कनका सुधाकर और उनकी बेटी अपराजिता सुधाकर ने नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत रिद्धिमा गुरु अम्बाली प्रहराज ने ‘गोवर्धन गिरिधारी तुम बिन मेरी कौन खबर ले’ भजन पर भरतनाट्यम कर दर्शकों …

बरेली, अमृत विचार। एसआरएमएस रिद्धिमा में शनिवार को भरतनाट्यम प्रस्तुत कर कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वामी विवेकानंद पुरस्कार से सम्मानित कनका सुधाकर और उनकी बेटी अपराजिता सुधाकर ने नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत रिद्धिमा गुरु अम्बाली प्रहराज ने ‘गोवर्धन गिरिधारी तुम बिन मेरी कौन खबर ले’ भजन पर भरतनाट्यम कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

इसके बाद अपराजिता सुधाकर ने गणेश वंदना पर पहली प्रस्तुति दी। इसी कड़ी में आगे उन्होंने ने सावन की बारिश में मयूर प्रकट करने वाली खुशी को नृत्य के जरिए दर्शाया। विश्व विख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना कनका सुधाकर ने ‘पदम इन राग कपि’ पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा अनेक भावों व भजनों का सिलसिला देर तक चलता रहा। कलाकारों की एक बढ़कर एक प्रस्तुति पर दर्शक तालियां बजा कर उत्साह वर्धन करते रहे।

कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंत में एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति ने नृत्यांगना कनका सुधाकर और अपराजिता सुधाकर को सम्मानित किया। इस मौके पर एसआरएमएस की ट्रस्टी आशा मूर्ति, आदित्य मूर्ति, ऋचा मूर्ति और शहर के सम्भ्रांत लोग सभागार में मौजूद रहे।