बरेली: कलाकारों ने रामलीला और श्रीकृष्णलीला का किया मंचन, भक्त हुए भावविभोर
बरेली, अमृत विचार। श्री बाबा बनखंडी नाथ मंदिर जोगी नवादा बरेली में वृन्दावन से आए कलाकारों ने श्री रामलीला और श्री कृष्णलीला का मंचन किया। मंचन में दिखाया गया कि किस तरह से ग्वाल बालाओं के साथ एक सखी के घर में घुस जाते हैं और सखी के हाथों को बांधकर एक कमरे में बंद …
बरेली, अमृत विचार। श्री बाबा बनखंडी नाथ मंदिर जोगी नवादा बरेली में वृन्दावन से आए कलाकारों ने श्री रामलीला और श्री कृष्णलीला का मंचन किया। मंचन में दिखाया गया कि किस तरह से ग्वाल बालाओं के साथ एक सखी के घर में घुस जाते हैं और सखी के हाथों को बांधकर एक कमरे में बंद कर देते हैं और ग्वाल बालाओं के साथ मिलकर सखी का सारा माखन, दूध, दही, मिश्री खाया जाते हैं। इसके बाद उन्होंने सारा फैला दिया और दूध, दही से सारे ग्वालाओ को नहलवा दिया। उसके बाद सारे मटके तोड़ दिए। इन सुंदर दृष्यों को देखकर हजारों भक्तों ने आनंद लिया।
इस मौके पर मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू (पप्पू), संरक्षक धर्मेद्र राठौर(रिंकू), अध्यक्ष सुरेश चंद्र राठौर, संरक्षक हरिओम राठौर, संजीव शर्मा, सुनील दत्त शर्मा, सतेंद्र राठौर, भैरों प्रसाद राठौर, तारा सम्राट साहू, विशाल राठौर, राहुल राठौर, झब्बाल मौर्य, मनोज राठौर, सुनील राठौर, दीपक राठौर,डॉ सत्यपाल गंगवार, अनिल राठौर, अनिल शर्मा, नीतू गोस्वामी, पार्वती प्रजापति, धनपाल राठौर, तिर्वेनी राठौर, प्रमोद राठौर आदि कमेटी के लोगों ने भगवान की आरती कर मंचन का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें- बरेली: भाजपाइयों ने टीबी की बीमारी से ग्रस्त मरीजों को लिया गोद