बरेली: जंक्शन पर आरपीएफ सिपाहियों द्वारा अवैध रूप से ठेले लगवाने का आरोप, Video Viral

बरेली: जंक्शन पर आरपीएफ सिपाहियों द्वारा अवैध रूप से ठेले लगवाने का आरोप, Video Viral

बरेली, अमृत विचार। सोशल मीडिया (Twitter) पर यह वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो के माध्यम से आरोप है कि RPF बरेली जंक्शन पर तैनात चांदनी, कुलदीप व अन्य सिपाहियों द्वारा रुपए लेकर नियम विरुद्ध अवैध रूप से ठेले लगवाए जा रहे हैं। यह वीडियो @Dushyan32970739 ने पोस्ट किया है। बता दें कि इस वायरल वीडियो …

बरेली, अमृत विचार। सोशल मीडिया (Twitter) पर यह वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो के माध्यम से आरोप है कि RPF बरेली जंक्शन पर तैनात चांदनी, कुलदीप व अन्य सिपाहियों द्वारा रुपए लेकर नियम विरुद्ध अवैध रूप से ठेले लगवाए जा रहे हैं। यह वीडियो @Dushyan32970739 ने पोस्ट किया है। बता दें कि इस वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।

बता दें कि बरेली जंक्शन पर शुक्रवार को आरपीएफ ने वेंडरों के खिलाफ छापेमारी की। आठ वेंडर बिना परमिट खाद्य-पेय पदार्थ बेचते पकड़े गए। आरपीएफ के अधिकारियों के मुताबिक, उनके पास मेडिकल, परमिट आदि दस्तावेज नहीं थे। वे मनमाने दाम पर खाने-पीने की वस्तुएं बेच रहे थे। इसके बाद आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत एक्शन लिया।

ये भी पढ़ें : बरेली: चौकी चौराहे से कोतवाली तक कल से हटेगा अतिक्रमण, 22 अक्टूबर तक चलेगा अभियान