बरेली: 5 करोड़ लोगों को सूर्य नमस्कार कराने का लक्ष्य

बरेली: 5 करोड़ लोगों को सूर्य नमस्कार कराने का लक्ष्य

बरेली, अमृत विचार। क्रीड़ा भारती की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित इस आयोजन में लगभग 200 योगाचार्यों व संस्था के सदस्यों सहित खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। संस्था के जिलाध्यक्ष डा. शिव राम शर्मा ने बताया कि संघ विचार परिवार, …

बरेली, अमृत विचार। क्रीड़ा भारती की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित इस आयोजन में लगभग 200 योगाचार्यों व संस्था के सदस्यों सहित खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

संस्था के जिलाध्यक्ष डा. शिव राम शर्मा ने बताया कि संघ विचार परिवार, पतंजलि योग पीठ सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ संयुक्त रूप से इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। 7 फरवरी 2022 तक 5 करोड़ सूर्य नमस्कार कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें स्कूल, कोचिंग संस्थान आदि के लोगों को ऑनलाइन माध्यम से भी सूर्य नमस्कार कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: मायावती की चुनावी रैली की अंतिम चरण में पहुंची तैयारियां

ताजा समाचार