बरेली: सैकड़ों मरीजों की आंखों की जांच करा बांटी दवाई, ऑपरेशन भी किए

बरेली, अमृत विचार। वसुंधरा हॉस्पिटल सिरौली एवं गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को नगर पंचायत सिरौली में मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कराया गया जिसमें कई गांवों के सैकड़ों मरीजों ने आंखों की जांच कराकर लाभ उठाया। शिविर में सभी प्रकार के नेत्र रोगों की कंप्यूटर …
बरेली, अमृत विचार। वसुंधरा हॉस्पिटल सिरौली एवं गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को नगर पंचायत सिरौली में मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कराया गया जिसमें कई गांवों के सैकड़ों मरीजों ने आंखों की जांच कराकर लाभ उठाया। शिविर में सभी प्रकार के नेत्र रोगों की कंप्यूटर मशीन से जांच की गई। चश्मे का नंबर बनाकर दवाइयों का वितरण भी किया गया। मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी किये।
शिविर का उद्घाटन उप जिलाधिकारी आंवला एन राम ने मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। नेत्र शिविर में संस्था के आई सर्जन डॉ विवेक गुप्ता एवं उनकी टीम ने मरीजों की आंखों की जांच की। प्रत्येक वर्ष 200-250 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जाता है।
मुख्य ट्रस्टी पंडित शिव शंकर शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से सामाजिक सहभागिता व जिम्मेदारी का निर्वहन प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए। कैंप का आयोजन नगर पंचायत सिरौली स्थित वसुंधरा हॉस्पिटल परिसर में ही किया गया।
प्रमुख रूप से गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल के डॉ अमित राठौर, कुलदीप शर्मा, पुरुषोत्तम, डॉ गिरिराज शर्मा, वसुंधरा हॉस्पिटल के निदेशक डॉ धीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे। शिविर में राजीव गुप्ता व्यापार मंडल, भाजपा मंडल अध्यक्ष यश गुप्ता, शिशुपाल सिंह सभासद, राजीव गुप्ता आरएसएस नगर कार्यवाह, संतोष चौहान, जगतपाल प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।