बरेली: जिला जज के आश्वासन पर नहीं माने अधिवक्ता, आज भी रहेंगे कार्य से दूर
बरेली,अमृत विचार। जनपद न्यायालय परिसर से दीवानी न्यायालयों को हटाने के मुद्दे पर बुधवार को तीसरे दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से दूर रहे। महिला अधिवक्ता समेत भारी तादाद में अधिवक्ता सुबह से न्यायालय के सभी प्रवेश द्वारों पर मुस्तैद रहे। किसी भी वादकारी व अधिवक्ता को परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया। इसके बाद …
बरेली,अमृत विचार। जनपद न्यायालय परिसर से दीवानी न्यायालयों को हटाने के मुद्दे पर बुधवार को तीसरे दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से दूर रहे। महिला अधिवक्ता समेत भारी तादाद में अधिवक्ता सुबह से न्यायालय के सभी प्रवेश द्वारों पर मुस्तैद रहे। किसी भी वादकारी व अधिवक्ता को परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया। इसके बाद कचहरी स्थित बार सभागार में बरेली बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की सभा हुई, जिसमें अधिवक्ताओं ने एक स्वर से स्थानांतरण का विरोध किया।
एसोसिएशन के शिष्टमंडल समेत भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने जनपद न्यायालय स्थित मीटिंग हॉल में जिला जज विनोद कुमार तृतीय को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिला जज ने अधिवक्ताओं को न्यायालय कहीं नहीं जाने देने का आश्वासन दिया, मगर अधिवक्ता गण उनके आश्वासन पर संतुष्ट नहीं हुए।
सचिव बीपी ध्यानी एडवोकेट ने स्टेशन रोड स्थित बिल्डिंग पर जनपद न्यायालय का बोर्ड लगाने पर एफआईआर दर्ज कराने, अदालतें कहीं ट्रांसफर न होने देने का लिखित पत्र बार को देने, बगैर बार एसोसिएशन के संज्ञान में दिए भविष्य में अधिवक्ता हितों को प्रभावित करने वाले निर्णय न लिए जाने की जांच कमेटी में अधिवक्ताओं को सम्मिलित किए जाने आदि मांगे रखी।
जिला जज से मुलाकात के बाद बार सभागार में आमसभा हुई। अधिवक्ताओं ने जिला जज के मौखिक आश्वासन से संतुष्ट न होते हुए न्याय कार्य बहिष्कार को बरकरार रखते हुए आंदोलन सुचारू रखने की मांग की, जिस पर बरेली बार एसोसिएशन ने आज गुरुवार को पुनः आम सभा बुलाई है, आज गुरुवार को भी अधिवक्ता कार्य से दूर रहेंगे।
ये भी पढ़े – बरेली: उर्स-ए-रजवी को लेकर रेलवे ने किए पुख्ता इंतजामात, बदला जाएगा कई ट्रेनों का शेड्यूल