बरेली: महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हुए बंद, रात तक हुईं सीट लॉक
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश शुक्रवार को बंद हो गए। प्रवेश के लिए 1 लाख 78 हजार से अधिक छात्रों ने प्रवेश पंजीकरण कराया था। देर शाम तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर करीब 1 लाख 48 हजार छात्रों की सीट लॉक होकर प्रवेश हो चुके …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश शुक्रवार को बंद हो गए। प्रवेश के लिए 1 लाख 78 हजार से अधिक छात्रों ने प्रवेश पंजीकरण कराया था। देर शाम तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर करीब 1 लाख 48 हजार छात्रों की सीट लॉक होकर प्रवेश हो चुके थे। ऐसे में साफ है कि कहीं न कहीं काफी संख्या में पंजीकृत छात्रों ने प्रवेश नहीं लिया है। सबसे खराब हालात आठ डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की रही। सिर्फ 130 पंजीकरण होने के बाद भी प्रवेश कम संख्या में ही हुए।
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार बीएएलएलबी में पंजीकृत छात्रों में 2092 में 1437, बीए- 108043 में 89976, बीबीए- 3592 में 2695, बीसीए-1864 में 1458, बीसीए-1864 में 1458, बीकॉम-10131 में 8404, कम्प्यूटर-200 में 166, फाइनेंस-109 में 80, फाइनेंशियल सर्विस-77 में 34, ऑनर्स-1491 में 1111, बीएलएड-1122 में 1055,
बीएससी कम्प्यूटर साइंस-575 में 497, माइक्रोबॉयोलॉजी- 314 में 253, बायोटेक्नोलॉजी-457 में 306, गृह विज्ञान-2044 में 1495, कृषि-3377 में 2740, गणित-10735 में 9213, जीव विज्ञान-31914 में 25816, ऑनर्स में वनस्पति विज्ञान-68 में 56, रसायन विज्ञान- 32 में 19, गणित-46 में 20, भौतिक विज्ञान-16 में 0, जंतु विज्ञान-121 में 100, बीएमएस-166 में 0, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में कम्प्यूटर अप्लीकेशन-3 में 0, डिजाइन कामर्शियल-13 में 13, ई-कामर्स-5 में 0, इनवायरमेंट मैनेजमेंट-0 में 0, फैशन डिजाइन-41 में 22, इंटीरियर डिजाइन-29 में 17, फोटोग्राफी-33 में 14, योगा-6 में 0 सीटें लाक हुई हैं।
बरेली कॉलेज में 366 सीटें रह गईं रिक्त
बरेली कॉलेज में पांचवीं मेरिट में शामिल छात्रों के प्रवेश शुक्रवार दोपहर 4 बजे तक किए गए। इसके बावजूद भी बीए, बीएससी व बीकॉम की 4840 सीटों में 4474 पर प्रवेश हुए और 366 सीटें खाली रह गईं। बीएससी गणित में सीटों के सापेक्ष कम ही आवेदन आए थे। इसमें 880 सीटों में 97 रिक्त रह गईं। बीए में 1840 सीटों में 50 सीटें और ईडब्ल्यूएस की 184 में 48, बीकॉम में 1040 में 20 और ईडब्ल्यूएस की 104 में 86, बीएससी जीव विज्ञान में 720 में 50 और ईडब्ल्यूएस की 72 में 15 सीटें रिक्त रह गई हैं।
जीव विज्ञान में बायोटेक्नोलॉजी की ही सीटें रिक्त रह गई हैं। ईडब्ल्यूएस की 40 फीसदी से अधिक सीटें रिक्त रहीं। मुख्य प्रवेश नियंत्रक डा. एके सिंह ने बताया कि प्रवेशित छात्रों का डाटा रात तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड पर सीट लॉक की जाएंगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: पहली पत्नी को घर से निकालकर किया दूसरा निकाह, रिपोर्ट दर्ज