बरेली: बिना टिकट वालों पर कार्रवाई, 73 हजार यात्रियों से रेलवे ने वसूला 4.29 करोड़ रुपए

बरेली: बिना टिकट वालों पर कार्रवाई, 73 हजार यात्रियों से रेलवे ने वसूला 4.29 करोड़ रुपए

बरेली, अमृत विचार। त्योहार के मौके पर ट्रेनों के अंदर बिना टिकट व अनियमित टिकट के साथ चलने वाले यात्रियों से 4.29 करोड़ जुर्माना व किराया वसूल कर राजस्व कमाया। छठ और दिवाली के मौके पर मुरादाबाद रेल मंडल के राजस्व में भारी बढ़ोतरी हुई है। यह भी पढ़ें- बरेली: तकनीकी खामी हुई दूर, पहले …

बरेली, अमृत विचार। त्योहार के मौके पर ट्रेनों के अंदर बिना टिकट व अनियमित टिकट के साथ चलने वाले यात्रियों से 4.29 करोड़ जुर्माना व किराया वसूल कर राजस्व कमाया। छठ और दिवाली के मौके पर मुरादाबाद रेल मंडल के राजस्व में भारी बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: तकनीकी खामी हुई दूर, पहले दिन हुए सिर्फ तीन आरक्षण

मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि मंडल में अक्टूबर में चले टिकट चेकिंग अभियान में स्टाफ ने अभियान चलाकर रेलवे को 73297 यात्रियों से 4 करोड़ 29 लाख 38 हजार 775 रुपये की कमाई कराई। जिसमें बिना टिकट यात्रा करते हुए 43436 यात्रियों से कुल रुपये 2 करोड़ 95 लाख 7 हजार 530 रुपये व 23610 अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए यात्रियों से 1 करोड़ 12 लाख 45 हजार 215 रुपये का राजस्व अर्जित किया । बिना बुक कराकर सामान ले जा रहे 22 यात्रियों से 18 हजार 530 रुपये का राजस्व अर्जित हुआ है। गंदगी व धूम्रपान करते हुए 6229 यात्रियों से 21 लाख 67 हजार 500 रुपये का जुर्माना रेलवे द्वारा वसूला गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: सरकारी तालाब पर कब्जे के मामले में पूर्व विधायक सुल्तान बेग बरी