बरेली: हाजियों के टीकाकरण में कौमी एकता की दिखी झलक

बरेली: हाजियों के टीकाकरण में कौमी एकता की दिखी झलक

अमृत विचार, बरेली। जिला अस्पताल में इन दिनों हज पर जाने वाले यात्रियों का टीकाकरण किया जा रहा है। बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी वारसी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के डा. मीसम अब्बास और शरीफ ने हज यात्रियों के टीकाकरण की व्यवस्था की। बुधवार तक कुल 225 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। गुरुवार …

अमृत विचार, बरेली। जिला अस्पताल में इन दिनों हज पर जाने वाले यात्रियों का टीकाकरण किया जा रहा है। बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी वारसी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के डा. मीसम अब्बास और शरीफ ने हज यात्रियों के टीकाकरण की व्यवस्था की। बुधवार तक कुल 225 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

गुरुवार और शुक्रवार को भी जिला अस्पताल में पूर्वाह्न 11 बजे से वैक्सीन लगाई जाएगी। टीकाकरण के लिए कवर नंबर, पासपोर्ट की कॉपी, एक फोटो और मोबाइल नंबर देना होगा। वहीं, हज यात्रियों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में कौमी एकता और भाईचारे की झलक देखने को मिली।

सरदार ज्ञानी सिंह काले और डा. सीताराम राजपूत ने सभी हज यात्रियों को हज यात्रा पर जाने के लिए बधाई दी। हज पर जाकर देश की तरक्की और अमन के लिए दुआ करने को कहा। उत्तर प्रदेश हज कमेटी के सदस्य डा एस ई हुदा ने भी हज यात्रियों की मदद की। हज ट्रेनर हाजी यासीन कुरैशी, हाजी फैजान खां कादरी, ताजुद्दीन, हाजी उवैस खान, वसी अहमद वारसी, इरफान कुरैशी, आसिम हुसैन कादरी व शाहिद मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: औद्योगिक वातावरण के लिए परसाखेड़ा क्षेत्र के विस्तार की तैयारी

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद