बाराबंकी: युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या

अमृत विचार/बाराबंकी। थाना कोठी के चौकी क्षेत्र सिद्धौर के एक गांव में शनिवार की देर शाम 19 साल किशोर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। खेत गए परिजनों को घटना की जानकारी होने पर वह आनन-फानन में किशोर को लेकर नजदीकी सीएचसी गए। जहां उपचार के दौरान किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। सीएचसी की …
अमृत विचार/बाराबंकी। थाना कोठी के चौकी क्षेत्र सिद्धौर के एक गांव में शनिवार की देर शाम 19 साल किशोर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। खेत गए परिजनों को घटना की जानकारी होने पर वह आनन-फानन में किशोर को लेकर नजदीकी सीएचसी गए।
जहां उपचार के दौरान किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। सीएचसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की आवश्यक लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना कोठी के चौकी क्षेत्र सिद्धौर अंतर्गत उचिटा गांव के रहने वाले राजेश वर्मा के बेटा निखिल वर्मा (19) ने अज्ञात कारणों से कीटनाशक पदार्थ खा लिया।
कीटनाशक के पेट में जाने के बाद निखिल तेज दर्द के चलते छटपटा ने लगा। सूचना पर मौके पर पहुंचे पिता ने दर्द से तड़प रहे बेटे को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी सिद्धौर ले गए। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें-हरदोई: युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप