बाराबंकी: शिक्षक संघ ने समस्याओं को लेकर कसी कमर, पदाधिकारियों के साथ की बैठक, एकजुटता पर दिया बल

बाराबंकी। प्राथमिक विद्यालय बदोसराय प्रथम के प्रांगण में प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई सिरौलीगौसपुर के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ने सभी पदाधिकारियों से आगामी प्रदेश स्तर पर होने वाले व ब्लॉक स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में अधिक से …
बाराबंकी। प्राथमिक विद्यालय बदोसराय प्रथम के प्रांगण में प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई सिरौलीगौसपुर के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ने सभी पदाधिकारियों से आगामी प्रदेश स्तर पर होने वाले व ब्लॉक स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने के लिए कहा एवं शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर सुझाव आमंत्रित किये।
महामंत्री शिवाजी मिश्र ने संगठन के विस्तार एवं दायित्वों पर प्रकाश डाला एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष वर्मा, कोषाध्यक्ष आलोक वर्मा, संयुक्त मंत्री पवन मिश्र ने सभी पदाधिकारियों से ब्लॉक के प्रत्येक कार्यों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु आव्हान किया।
शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण बैठक में आमंत्रित खंड शिक्षा अधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेकर निस्तारित किया एवं भविष्य में सभी समस्याओं को ससमय संज्ञान में लाये जाने पर त्वरित निस्तारित करने के लिए आश्वस्त किया। अग्रिम आयकर कटौती एवं अवकाश सम्बंधी समस्याओं का तुरंत वार्ता कर निस्तारण कराया गया।
बैठक में मुख्य रूप से राज कुंवर, अनूप अवस्थी, सुनील दत्त, निधि राज, वंदना वर्मा, शबीना इब्राहिम, पूजा देवी, पूनम वर्मा, आरफा खातून, रोली वर्मा, सिद्धार्थ प्रकाश मिश्र, दीप बहादुर, मेहेर आलम, सौरभ वर्मा, सूरज, दीपक, दिवाकर सिंह, अभिषेक तिवारी, प्रेम चंद्र, अजय मौर्य, मोहम्मद अली, दिनेश कुमार, लक्ष्मी नारायण, इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।
पढ़ें- अयोध्या: शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया मूल्यांकन केंद्रों का दौरा, समस्याओं पर जताई चिंता