बाराबंकी: राज्यमंत्री ने किया स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन, 362 लोगों का हुआ निशुल्क परीक्षण

दरियाबाद/बाराबंकी। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सीएचसी परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन शुक्रवार को हुआ। पूरेडलई विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर में लगे स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में लगभग 362 लोगों का निशुल्क …
दरियाबाद/बाराबंकी। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सीएचसी परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन शुक्रवार को हुआ। पूरेडलई विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर में लगे स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में लगभग 362 लोगों का निशुल्क परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जो भी कार्यक्रम व योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। राज्यमंत्री ने छह माह पूर्ण कर चुके एक बच्चे का अन्नप्राशन तथा दो गर्भवती को पोषण टोकरी वितरित की।स्वास्थ्य मेले में 27 लोगों का डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड भी बनाया गया। सभी लोगो को तुरंत कार्ड का वितरण कर दिया गया।
इस मौके पर राज्यमंत्री ने आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पोषण व्यंजन व स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कार्यालयों को भ्रष्टाचार मुक्त के लिए सख्त निर्देश दिए कहा कि यदि कहीं से कोई शिकायत आती है तो विभाग के अध्यक्ष पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।तो वहीं सीएचसी त्रिवेदीगंज पर ब्लाक स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया।
मेले का शुभारम्भ हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत व सीएमओ डा रामजी वर्मा ने फीता काटकर किया ।इस मौके पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेजवापुर की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।मेले में गर्भवती महिलाओं त्रिवेदीगंज की बीना व बुढ़नापुर की वंदना की गोदभराई की गई। सार्थक गुप्ता पुत्र अरबिंद गुप्ता त्रिवेदीगंज व गौतवनपुरवा रौनी के कृष्णा पुत्र सुनील का अन्नप्राशन कराया गया।
मेले मे आये लोगों की निश्शुल्क जांच कर दवायें बितरित की गई। इस मौके पर युवा मंगल दल ,महिला मंगल दल सहित चार संगठनों को फुटबाल किट दी गई। इस मौके पर प्रभारी खंड बिकास अधिकारी/एसडीएम शम्भूशरण, सीएचसी अधीक्षक डॉ. महमूद खान, एडीओ पंचायत आनंद सिंह ,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ओ पी यादव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-स्वास्थ्य मेला जन-जन तक चिकित्सा सेवा का सशक्त माध्यम: सांसद