बाराबंकी: धारदार हथियार से हमला कर किसान की नृशंस हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बाराबंकी: धारदार हथियार से हमला कर किसान की नृशंस हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बाराबंकी। थाना फतेहपुर अंतर्गत एक 55 साल किसान पर गांव के रहने वाले तीन लोगों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिसमें अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल व्यक्ति को लेकर नजदीकी सीएचसी पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने घायल की हालत नाजुक देखने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। …

बाराबंकी। थाना फतेहपुर अंतर्गत एक 55 साल किसान पर गांव के रहने वाले तीन लोगों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिसमें अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल व्यक्ति को लेकर नजदीकी सीएचसी पहुंचे।

यहां चिकित्सकों ने घायल की हालत नाजुक देखने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा सीएचसी ले जाते समय घायल की रास्ते में दर्दनाक मौत हो गई।

जिस के संबंध में परिजनों ने स्थानीय थाने पर नामजद तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है। इस पर पुलिस आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। परिजनों ने थाना फतेहपुर को दिए गए शिकायती पत्र में गांव के तीन लोगों पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया है।

पत्र में कहा गया है कि कंदरौला गांव निवासी श्री केशन पुत्र प्रेम सागर अपनी साइकिल से फतेहपुर से घर को आ रहे थे। रास्ते में घात लगाए बैठे गांव के राम मनोरथ वर्मा, हेमंत वर्मा वह राम हेत वर्मा पीछे से आकर सड़क पर जा रहे साइकिल सवार श्री केशन पर तेजधार हथियार से हमलावर हो गए।

जिसके चलते श्री केशन गंभीर अवस्था में घायल होकर बेसुध हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में घायल को सीएचसी लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने घायल को नाजुक बताकर जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों द्वारा घायल को जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में दर्दनाक मौत हो गई।

पढ़ें-बाराबंकी: ईंट से कूंच-कूंचकर महिला की नृशंस हत्या, अवैध संबंध बना कारण

ताजा समाचार

पीडीए पंचायत में भाजपा पर जमकर बरसे सपा प्रदेश अध्यक्ष : कहा अयोध्यावासी इतिहास लिखने वाले नहीं बल्कि इतिहास रचने वाले हैं
भाषा और क्षेत्र अलग, मगर भारत माता एक...हर हाल में करेंगे रक्षा: मोहन भागवत
मुर्शिदाबाद: वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने की पत्थरबाजी...पुलिस वाहनों में लगाई गई आग 
साबरमती आश्रम में बेहोश हुए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, पुत्र ने कही ये बात
अयोध्या : बार अध्यक्ष बोले, अधिवक्ताओं का हित सुरक्षित करने को हुआ संयुक्त बार का गठन
छत्तीसगढ़: बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता, 26 लाख के इनामी 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण