बांदा : मेडिकल कॉलेज में कोविड टीकारण केंद्र का शुभारंभ

अमृत विचार, बांदा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा कायर्क्रम अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में कोविड टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ हुआ। कार्यकर्ताओं को बूस्टर डोज लगवाकर टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से हमारी रक्षा कोरोना के टीके …

अमृत विचार, बांदा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा कायर्क्रम अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में कोविड टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ हुआ। कार्यकर्ताओं को बूस्टर डोज लगवाकर टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया।

इस मौके पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से हमारी रक्षा कोरोना के टीके से ही हो पाई। दुनिया के विकसित देशों में जब इस महामारी के चलते हाहाकार मचा हुआ था, तब हमारे देश में प्रधानमंत्री के अथक प्रयास से कोरोना का टीका काफी कम समय में तैयार हुआ और न सिर्फ देश में कोरोना जैसी महामारी पर लगाम कस पाई, बल्कि दुनिया के तमाम देशों में भी टीके की आपूर्ति की गई।

कोरोना टीकाकरण के बाद अब बूस्टर डोज भी लगवाना जरूरी है। कार्यक्रम में उपस्थित जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा वंदना गुप्ता, किशन गुप्ता ठेकेदार, राकेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, विनोद जैन, अभिलाषा मिश्रा, आशीष गुप्ता, मनीष रैकवार, इंद्रजीत राजपूत, जिला महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत, लखन राजपूत, अमित सेठ भोलू, लवलेश सिंह समेत पार्टी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी को बूस्टर डोज लगवाकर टीकाकरण करवाया गया।

यह भी पढ़ें:- बांदा : प्रवेश सीटें बढ़ीं, प्राचार्य ने खत्म कराया छात्रों अनशन