बकरीद : ‘अल्लाह’, ‘मोहम्मद’ लिखे बकरों की कीमत लाखों में

बकरीद : ‘अल्लाह’, ‘मोहम्मद’ लिखे बकरों की कीमत लाखों में

नई दिल्ली। दिल्ली के मीना बाजार में बकरीद से पहले बिक्री के लिए लाये गए सैकड़ों बकरों में से तीन बकरे ऐसे हैं, जिन पर सभी का ध्यान गया। इन तीन बकरों पर बाकायदा कीमत का टैग लगा है और इनकी कीमत लाखों रुपये है। ‘‘अनोखे’’ बकरों के मालिकों ने दावा किया कि इन पर …

नई दिल्ली। दिल्ली के मीना बाजार में बकरीद से पहले बिक्री के लिए लाये गए सैकड़ों बकरों में से तीन बकरे ऐसे हैं, जिन पर सभी का ध्यान गया। इन तीन बकरों पर बाकायदा कीमत का टैग लगा है और इनकी कीमत लाखों रुपये है। ‘‘अनोखे’’ बकरों के मालिकों ने दावा किया कि इन पर पाक शब्द ‘अल्लाह’ और ‘मोहम्मद’ की इबारत है। फूलों की माला पहने और महंगे कपड़ों से सजे-धजे इन बकरों ने बाजार में आते ही सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

दो बकरों की उम्र एक-एक साल है जबकि तीसरा बकरा दो साल का है। दो साल की उम्र वाले बकरे के मालिक गुड्डू खान (35) ने इसकी कीमत 30 लाख रुपये तय की है। बहरहाल, उनका दावा है कि यह बकरा ‘‘अनमोल’’ है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से आये गुड्डू ने कहा, ‘‘ये अनोखे बकरे हैं, जो और कहीं नजर नहीं आएंगे। वे अनमोल हैं। इन बकरों पर पाक शब्द ‘अल्लाह’ और ‘मोहम्मद’ की इबारत है।’’

अन्य दो बकरे गुड्डू के भाई और भतीजे के हैं, जिन्होंने प्रत्येक की कीमत 15 लाख रुपये तय की है। गुड्डू के भतीजे अकिल खान ने कहा, ‘‘मैंने उसे एक साल से अधिक समय तक पाला। मुझे यकीन है कि मुझे इसके लिए 15 लाख रुपये मिल जाएंगे। हमने उन्हें अच्छी तरह से खिलाया-पिलाया।

वे विशेष हैं, क्योंकि उन पर ‘अल्लाह’ का नाम लिखा है।’’ तीनों व्यापारियों ने कहा कि उन्हें शाम तक बकरों की बिक्री होने की उम्मीद है। अकिल ने बताया कि पिछले साल भी उसने 12 लाख रुपये में एक बकरा बेचा था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इन्हें शाम तक बेच दूंगा। कल भी यहां एक बकरा 35 लाख रुपये में बिका था।’’ बकरीद का त्योहार रविवार को मनाया जाएगा।

ये भी पढ़े – अंतरराज्यीय सोना तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार: मेघालय डीजीपी

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा