बहराइच: गबन के आरोप में दो ग्राम विकास अधिकारी निलंबित, नोटिस का जवाब न देने पर हुई कार्रवाई

बहराइच: गबन के आरोप में दो ग्राम विकास अधिकारी निलंबित, नोटिस का जवाब न देने पर हुई कार्रवाई

बहराइच। विकास कार्यों में किए गए गबन के आरोप का जवाब ना देने पर दो ग्राम विकास अधिकारियों को डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया है। दोनों ग्राम विकास अधिकारी पर लगे आरोपों की जांच बीडीओ रिसिया करेंगे। बलहा विकास खंड में प्रमोद कुमार और संजीत कुमार ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे। दोनों …

बहराइच। विकास कार्यों में किए गए गबन के आरोप का जवाब ना देने पर दो ग्राम विकास अधिकारियों को डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया है। दोनों ग्राम विकास अधिकारी पर लगे आरोपों की जांच बीडीओ रिसिया करेंगे। बलहा विकास खंड में प्रमोद कुमार और संजीत कुमार ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे। दोनों ग्राम विकास अधिकारियों पर बिना निर्माण और ग्राम प्रधान के खाते से रुपए निकालने का आरोप था।

जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकांत पांडेय ने दोनों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा। लेकिन नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला। जिस पर शनिवार को डीपीआरओ ने दोनों ग्राम विकास अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही दोनों वीडीओ पर लगे आरोपों की जांच के लिए खंड विकास अधिकारी रिसिया को जिम्मा सौंपा है। डीपीआरओ की इस कार्यवाई से अन्य वीडीओ में हड़कंप है।

यह भी पढ़ें:-सोलर लाइट घोटाले में जिले के चार BDOP समेत छह अधिकारी निलंबित