बहराइच: बाइक सवार युवकों पर बाघ ने किया हमला, एक घायल

बहराइच: बाइक सवार युवकों पर बाघ ने किया हमला, एक घायल

बहराइच। कतर्नियाघाट रेंज के मंझरा बीट में शुक्रवार को घर वापस आते समय बाइक सवार युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले में एक युवक घायल हुआ था। घायल युवक को पीएचसी से सीएचसी रेफर कर दिया गया है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मंझरा बीट में तिकुनिया गए युवकों पर वापस आते समय मंझरा …

बहराइच। कतर्नियाघाट रेंज के मंझरा बीट में शुक्रवार को घर वापस आते समय बाइक सवार युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले में एक युवक घायल हुआ था। घायल युवक को पीएचसी से सीएचसी रेफर कर दिया गया है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मंझरा बीट में तिकुनिया गए युवकों पर वापस आते समय मंझरा स्टेशन के पास बाइक सवार युवकों पर अचानक घात लगाकर बैठे बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले में बाइक सवारो की जान बाल बाल बची।

बाघ के हमले में अरशद पुत्र नासिर घायल हो गया। जबकि राशिद बाल बाल हमले में बच गया। वही बाइक सवार युवक अरशद ने किसी प्रकार बाइक को संभाल कर बाघ की पकड़ से मंझरा स्टेशन की तरफ भागे।मंझरा बीट में बाघ के द्वारा पहले भी कई हमले किये जा चुके है, लेकिन बाघ अभी भी वन विभाग की पकड़ से बाहर है।

युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली से प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया गया है। युवक के भाई रजा अंसारी ने बताया कि घटना की सूचना वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट रेंज रामकुमार को दे दी गई है। फील्ड सहायक मंसूर ने युवक को सीएचसी मोतीपुर रेफर करवा दिया है। वनक्षेत्राधिकारी राम कुमार ने कहा कि पीड़ित युवक को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-डीएपी खाद की कीमतें बढ़ने से गन्ना किसान परेशान, सहकारी समितियों पर लगाया आरोप