बहराइच: थानों में हुआ समाधान दिवस का आयोजन, डीएम और एसपी ने किया औचक निरीक्षण

बहराइच: थानों में हुआ समाधान दिवस का आयोजन, डीएम और एसपी ने किया औचक निरीक्षण

बहराइच। जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। कैसरगंज में आयोजित समाधान दिवस का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया। जिले के सभी छह थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। कैसरगंज में आयोजित समाधान दिवस का जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी …

बहराइच। जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। कैसरगंज में आयोजित समाधान दिवस का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया। जिले के सभी छह थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। कैसरगंज में आयोजित समाधान दिवस का जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने थाना कैसरगंज में आयोजित समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया।

समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों के समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को निराकरण के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समाधान दिवस में 24 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 04 प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर भेजी गयी। जबकि एक प्रार्थना-पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया।समाधान दिवस के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने आईजीआरएस अन्तर्गत निस्तारित किये गये प्रकरणों में असंतुष्ट फरियादियों को थाने पर बुलाकर उनसे वार्ता कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी कराया गया।

डीएम व एसएसपी ने विगत समाधान दिवसों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता का भी जायजा लेते हुए थानाध्यक्ष दद्दन सिंह को निर्देश दिया कि प्रार्थना पत्रों पर सम्बन्धित फरियादियों के मोबाइल नम्बर अवश्य लिखवाये जाये ताकि उनके प्रार्थना पत्रों पर की गयी। कार्यवाही के सम्बंध में सम्बन्धित फरियादी से बात कर जानकारी प्राप्त की जा सके। इस अवसर पर डीएम व एसपी ने मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि थाना समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का त्वरित एवं समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाय।

डीएम ने राजस्व अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में अवैध खनन, अवैध शराब निर्माण, किसान सम्मान निधि के सत्यापन की कार्यवाही, वरासत धारा 41, 24, 122बी व बटवारे आदि के लम्बित मामलों की समीक्षा करते हुए लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह, तहसीलदार शिव प्रसाद व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

पढ़ें-अयोध्या: संपूर्ण समाधान दिवस में आईं 277 शिकायतें, मौके पर पांच का हुआ निस्तारण

ताजा समाचार

Allahabad High Court's decision : पत्नी की शारीरिक गोपनीयता पति की निजी संपत्ति नहीं
अमित शाह बोले- आर्टिकल-370 ने कश्मीर में अलगाववाद के बीज बोये, मोदी सरकार ने आतंकवाद का खात्मा किया
हादसे से नहीं मानी हार, ठान ली कामयाबी की रार: इटावा के पैरालंपिक खिलाड़ी अजीत सिंह यादव को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार सम्मान 
होटल हत्याकांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसने और रक्तस्राव से हुई मौत
सीमा पार प्रेम के लिए लांघी दीवार...Facebook Friend से मिलने पाकिस्तान पहुंचा अलीगढ़ का युवक, गिरफ्तार
पीलीभीत: बुजुर्ग का अंतिम संस्कार रोका तब हुई एफआईआर...छेड़छाड़ का विरोध करने पर किया था हमला